शादी का झांसा देकर 19 साल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने बनाया अश्लील वीडियो
19 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर संभाग के रतनगढ़ क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, चूरू तहसील के एक गांव का 24 वर्षीय युवक अक्सर अपनी मां के ननिहाल होने के कारण पीड़िता के गांव आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, 17 सितंबर 2024 को आरोपी युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया और शादी का झांसा देकर सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोप है कि युवक ने उसे घर में बंद कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवक ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। कुछ समय बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर अपने गांव पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई।
परिवार ने न्यायालय के माध्यम से इस्तगाशा दायर किया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।