जयपुर: जयपुर अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 का ICU में चल रहा इलाज; बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 20 दिसंबर शुक्रवार 2024-25

जयपुर: जयपुर अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 का ICU में चल रहा इलाज; बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 20 दिसंबर शुक्रवार 2024-25

जयपुर: जयपुर अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 का ICU में चल रहा इलाज; बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

20 दिसंबर शुक्रवार 2024-25

जयपुर: जयपुर अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोगों का इलाज SMS अस्पताल के ICU वार्ड में चल रहा है. कुछ मरीजों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, इस कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बहरहाल डॉक्टर्स की टीम उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से हर छोटा-बड़ा अपडेट ले रहे हैं.

SMS हॉस्पिटल में एडमिट घायलों की लिस्ट:

गोविंद नारायण (33)

संदीप (30)

बनवारी लाल (32)

शाहिद (34)

अशोक पारीक (35)

वंजीता (23)

राधेश्याम चौधरी (32)

लाला राम (28)

सहाबुद्दीन (35)

नरेश (36)

अमर (42)

हरलाल (29)

शिवा (32)

राजू राज (40)

गीता (23)

शैलेन्द्र (35)

लोकेश कुमार (18)

शबनम (24)

फिजन (20)

राजू लाल जाट (34)

बबलू गुर्जर (21)

कपिल (24)

सुरेन्द्र (50)

महेन्द्र (42)

सुनील (20)

अशोक (35)

जगदीश रैगर (30)

सौमराज मीना (28)

युसूफ (45)

लीला (45)

लक्ष्मण (37)

विजेन्द्र (36)

निर्मला (68)

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

ऐसे हादसों को रोकने पर करेंगे विचार:

घटनास्‍थल का जायजा लेने के बाद सीएम शर्मा ने कहा, 'यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. मैं अस्पताल जाकर आया हूं. मैंने वहां उचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए हैं. हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे. घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे. ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए, इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी. प्रशासन पूरी तरह से बचाव कार्य में लगा हुआ है.'

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद हुआ हादसा:

जयपुर डीएम ने बताया कि यह हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब केमिकल से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया. ट्रक में लगी आग ने हाईवे पर खड़े 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें 2 स्लीपर बसें भी शामिल हैं. फिलहाल हाईवे पर यातायात को बंद कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ हादसा:

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक है. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुई इस भयावह अनहोनी में अपनों को खोने वाले परिजनों को मिला आघात अवर्णनीय है. मैं ईश्वर से उन्हें मानसिक सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य मिले। दिवंगतों को परमात्मा की शरण प्राप्त हो।