CM की विदेश यात्रा पर संकट: जयपुर कोर्ट में दायर हुई याचिका, 24 सितंबर को सुनवाई

CM की विदेश यात्रा पर संकट: जयपुर कोर्ट में दायर हुई याचिका, 24 सितंबर को सुनवाई
CM की विदेश यात्रा पर संकट: जयपुर कोर्ट में दायर हुई याचिका, 24 सितंबर को सुनवाई
 
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर गए हुए हैं। मुख्यमंत्री कुल 12 देश में जाएंगे। फिलहाल वह पहले चरण में दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर हैं। लेकिन राजस्थान में उनकी विदेश यात्रा सुर्खियों में है। क्योंकि उनके विदेश दौरे के खिलाफ राजस्थान में कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कांग्रेस पार्टी भी मुख्यमंत्री की विदेश दौरे का विरोध कर रही है।
 
बगैर परमिशन विदेश यात्रा पर सीएम
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कास्ट में 2011 में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अग्रिम जमानत मिली थी। इस जमानत को रद्द करने के लिए गुरुवार को जयपुर की एक कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका दायर करवाने वाले सांवरमल चौधरी ने दलील दी है कि मुख्यमंत्री को विदेश यात्रा के लिए पहले अदालत से अनुमति लेने सहित कुछ अन्य शर्तों के साथ जमानत दी गई थी। लेकिन वह बिना परमिशन ही विदेश यात्रा पर चले गए।
 
भरतपुर में हुई हिंसा में सीएम का नाम
आपको बता दे कि भरतपुर में हुई हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी नाम सामने आ चुका है। 2011 में हुई इस हिंसा में कुल 10 लोग मारे गए थे। इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई के पास है। याचिकाकर्ता के वकील सागर चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन उन्होंने कोर्ट के निर्देशों का ही उल्लंघन किया है। अब इस पूरे मामले को लेकर 24 सितंबर को सुनवाई होगी।
 
विपक्ष नेता ने विदेश यात्रा पर साधा निशाना
वही विधानसभा विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री की इस विदेश यात्रा पर निशाना साधा है। जिनका कहना है कि मीडिया के जरिए जानकारी में आया है कि सांवर चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। अभी गोपालगढ़ दंगों से संबंधित मामले में ट्रायल चल रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अदालत की बिना अनुमति के दो देशों की यात्रा पर चले गए। यदि मुख्यमंत्री खुद ही कानून के साथ इस तरह खिलवाड़ करेंगे तो जनता में क्या संदेश जाएगा।
Crisis on CM's foreign trip: Petition filed in Jaipur court, hearing on September 24
 
Jaipur. Chief Minister Bhajanlal Sharma has gone on a foreign trip to invite foreign companies in the Rising Rajasthan Investment Summit. The Chief Minister will visit a total of 12 countries. Currently, he is on a tour of South Korea and Japan in the first phase. But his foreign trip in Rajasthan is in the headlines. Because a petition has been filed in the court in Rajasthan against his foreign tour. The Congress party is also opposing the Chief Minister's foreign tour.
 
CM on foreign trip without permission
 
Actually, Chief Minister Bhajanlal Sharma was granted anticipatory bail in the case of communal violence in Gopalgarh Caste of Bharatpur district of Rajasthan in 2011. A petition was filed in a Jaipur court on Thursday to cancel this bail. Sanwarmal Chaudhary, who filed the petition, has argued that the Chief Minister was granted bail for foreign trip with some other conditions including taking permission from the court first. But he went on a foreign trip without permission.
 
CM's name in Bharatpur violence
 
Let us tell you that Chief Minister Bhajanlal Sharma's name has also come up in the case of violence in Bharatpur. A total of 10 people were killed in this violence in 2011. The investigation of this entire case is with the CBI. Petitioner's lawyer Sagar Chaudhary says that the Chief Minister was granted bail by the court, but he has violated the court's instructions. Now the hearing on this entire matter will be held on September 24.
 
Opposition leader targets foreign trip
 
Leader of Opposition in the Assembly Tikaram Julie has targeted the Chief Minister's foreign trip. He says that it has come to light through the media that Sanwar Chaudhary has filed a petition in the court against the Chief Minister's visit. At present, the trial is going on in the case related to Gopalgarh riots, but the Chief Minister of the state went on a tour of two countries without the permission of the court. If the Chief Minister himself will play with the law in this way, then what message will go to the public.