इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के लिए भर्ती निकाली..!!

*✍️इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के लिए भर्ती निकाली..!!*

अग्निपथ वायु अग्निवीर ने एयरफोर्स अग्निवीर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। इसका रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी 2025 से शुरू होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

*एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :*

इंटरमीडिएट (12वीं) गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50% अंकों के साथ

या कम से कम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी /आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा

या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक हों।

*मेडिकल क्वालिफिकेशन : हाइट :*

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

पुरुष : 152 सेमी

महिला : 152 सेमी

उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए : 147 सेमी

लक्षद्वीप की महिला उम्मीदवारों के लिए : 150 सेमी

*आयु सीमा*

17.5-21 साल

जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी।

*फीस:*

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 550 रुपए

एससी/एसटी/पीएच : 100 रुपए।????