क्या राजस्थान में हुई सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश, मुंबई से आई टीम अब रितिक बॉक्सर से करेगी पूछताछ...

 0
क्या राजस्थान में हुई सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश, मुंबई से आई टीम अब रितिक बॉक्सर से करेगी पूछताछ...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

क्या राजस्थान में हुई सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश, मुंबई से आई टीम अब रितिक बॉक्सर से करेगी पूछताछ...

हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग इलाकों में पूछताछ कर रही है। लेकिन राजस्थान का नाम अब एक बार फिर इस केस में चर्चा में आया है। इस मामले में मुंबई एटीएस की एक टीम में जयपुर में डेरा डाला है।

रितिक बॉक्सर का लेगी रिमांड
जो जयपुर के सोडाला थाने में लॉरेंस गैंग के लिए काम करने वाले रितिक बॉक्सर से पूछताछ करने में लगी हुई है। जिसे बीते साल जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया। लेकिन अब सलमान खान के मामले को लेकर उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।

यह भी पढ़ें: UP :  बीकानेर जिले में एटीएम बदलकर ठगी के मामले के बारे में खबरें आई हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है और जांच जारी

रोहित गोदारा से सीधा कनेक्शन
गिरफ्तार होने से पहले रितिक ही पूरी गैंग का एक ऐसा सरगना था जो विदेश में बैठे रोहित गोदारा के सीधे कनेक्शन पर था। हालांकि जी क्लब पर फायरिंग करने के बाद वह नेपाल भाग गया था। लेकिन जब पैसों की कमी आई तो वह वापस इंडिया आया और उसे बॉर्डर इलाके से ही दर दबोच लिया गया।


विदेश में गैंगस्टर रोहित गोदारा
आपको बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। वर्तमान में इस पूरी गैंग का संचालन मुख्य तौर पर रोहित गोदारा के द्वारा किया जा रहा है। जो विदेश में बैठा हुआ है। इस मामले में बीकानेर सहित राजस्थान के कई जिलों में अब लगातार गैंग के गुर्गों से पूछताछ की जा रही है।

Was there a conspiracy to fire at Salman Khan's house in Rajasthan, the team from Mumbai will now interrogate Hrithik Boxer...

Recently, the firing outside the house of film actor Salman Khan in Mumbai remains a topic of discussion. Security agencies are conducting inquiries in different areas across the country regarding this matter. But now the name of Rajasthan has once again come into discussion in this case. In this case, a team of Mumbai ATS is camping in Jaipur.

Hrithik will take remand of boxer
Who is busy interrogating Hrithik Boxer, who works for Lawrence Gang, at Sodala police station in Jaipur. Who was arrested in the case of firing in Jaipur's Zee Club last year. After which he was sent to the high security jail of Ajmer. But now he has been brought on production warrant regarding Salman Khan's case.

Also read: UP: There have been reports about a case of fraud by changing ATM in Bikaner district. Police have registered a case in the matter and investigation is ongoing.

Direct connection to Rohit Godara
Before being arrested, Hrithik was the only leader of the entire gang who was in direct connection with Rohit Godara sitting abroad. However, he fled to Nepal after firing at Zee Club. But when there was shortage of money, he came back to India and was caught from the border area itself.


Gangster Rohit Godara abroad
Let us tell you that Anmol Bishnoi, brother of gangster Lawrence Bishnoi, had taken the responsibility of the firing outside Salman Khan's house. At present this entire gang is mainly being run by Rohit Godara. Who is sitting abroad. In this case, gang operatives are being continuously interrogated in many districts of Rajasthan including Bikaner.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT