पहले पति के गर्दन को कुल्हाड़ी उड़ाया, बाद में बेटे के जान की बनी दुश्मन, पढ़ें एक महिला की शर्मनाक दास्तां

पहले पति के गर्दन को कुल्हाड़ी उड़ाया, बाद में बेटे के जान की बनी दुश्मन, पढ़ें एक महिला की शर्मनाक दास्तां

पहले पति के गर्दन को कुल्हाड़ी उड़ाया, बाद में बेटे के जान की बनी दुश्मन, पढ़ें एक महिला की शर्मनाक दास्तां

राजस्थान में एक बार फिर अवैध संबंधों का परिणाम खून के साथ खत्म हुआ है। अपने ही मुंह बोले भाई के साथ संबंध बनाने के दौरान जब महिला को पति ने रंगे हाथों पकड़ा और उसके साथ मारपीट कर दी तो महिला ने अपने ही पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। कुल्हाड़ी के एक ही वार से पति को इस दुनिया से विदा कर दिया । घटना राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित दबलाना थाना इलाके की है। पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है ।

दबलाना थाना पुलिस ने बताया आज सवेरे नरसिंहपुर गांव में रहने वाले राजेंद्र गुर्जर का शव उसके कमरे में मिला। पत्नी ममता ने अपने पति का सिर कल रात को काट दिया। उसके बाद लाश के पास ही सो गई । कुछ देर के बाद उठकर कुल्हाड़ी धोने के लिए आंगन में आई तो वहां छोटे बेटे प्रवीण ने मां को कुल्हाड़ी धोते हुए देख लिया। उसने कहा कि वह सबको बताया तुमने पापा को मार दिया। ममता अपने बेटे प्रवीण के पीछे भी कुल्हाड़ी लेकर दौड़ी लेकिन वह भाग गया। बाद में आज सवेरे उसने अपने परिवार के सदस्यों को उसकी जानकारी दी और यह पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। आज दोपहर में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

नजदीक के गांव में रहने वाले लड़के के साथ अवैध संबंध
शुरुआती पूछताछ में पता चला की ममता कई महीनों से नजदीक के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ संपर्क में थी। वह उसे अपना मुंह बोला भाई बताती थी। 8 दिन पहले पति राजेंद्र गुर्जर जब काम पर गया था तो ममता का मुंह बोला भाई उसके घर आया और दोनों संबंध बना रहे थे। इस दौरान राजेंद्र बीच में ही घर लौट आया। उस दिन पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था और उसके बाद से लगातार राजेंद्र अपनी पत्नी ममता से मारपीट कर रहा था। कल रात भी ममता को उसने बुरी तरह पीटा था। ममता कई दिन से राजेंद्र को सबक सिखाने की तैयारी कर रही थी। कल रात उसने अपने पति की गर्दन काट दी। आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

First she chopped off her husband's neck with an axe, later she became an enemy of her son's life, read the shameful story of a woman

Once again in Rajasthan, the result of illegal relations has ended in blood. When the woman's husband caught her red-handed while having relations with her adopted brother and beat her, the woman beheaded her own husband. With a single blow of the axe, she sent her husband away from this world. The incident is from Dablana police station area located in Bundi district of Rajasthan. The police have revealed this murder case within a few hours.

Dablana police station said that this morning the body of Rajendra Gurjar, who lived in Narsinghpur village, was found in his room. Wife Mamta chopped off her husband's head last night. After that she slept near the dead body. After some time, when she got up and came to the courtyard to wash the axe, the younger son Praveen saw his mother washing the axe. He said that he told everyone that you killed Papa. Mamta also ran after her son Praveen with an axe but he ran away. Later this morning he informed his family members about it and the whole matter came out in the open. Today afternoon the police arrested the wife.

Illegal relationship with a boy living in a nearby village
Initial interrogation revealed that Mamta was in contact with a young man living in a nearby village for many months. She used to call him her adopted brother. 8 days ago when husband Rajendra Gurjar had gone to work, Mamta's adopted brother came to her house and both were having sex. During this time Rajendra returned home in the middle. That day there was a dispute between the husband and wife and since then Rajendra was continuously beating his wife Mamta. Last night also he beat Mamta badly. Mamta was preparing to teach Rajendra a lesson for many days. Last night she cut her husband's neck. Today he was arrested.