बीकानेर: आत्महत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा, मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या
बीकानेर: आत्महत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा, मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या
बीकानेर। जिले में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी ऐसा नहीं होता जब जिले में कही न कही कोई आत्महत्या का मामला सामने नहीं आता। निरन्तर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं ने अब चिंता की लकीरें खींच दी है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना इलाके का है। जहां बंद मकान में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
बदबू आने पर आस पडौसा के लोगों ने पुलिस को इतला दी। थाने के एसआई राजेन्द्र कुमार,महेश जोइया,जसवंत ने मौके पर पहुंचकर असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के राजकुमार खडग़ावत,हाजी जाकिर,नसीम,सोएब भाई,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान व मो सतार ने शव को नीचे उतारकर पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। जानकारी मिली है कि मृतक के परिजन कही गये हुए है।
मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती निवासी गली नं 9 निवासी चैन सिंह पुत्र हरिसिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देखने पर शव तीन से पांच दिन पुराना है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।
Bikaner: Graph of suicide is increasing, youth commits suicide in Mukta Prasad police station area.
Bikaner. The graph of suicide is continuously increasing in the district. There is never a time when a case of suicide does not come to light somewhere in the district. The continuously increasing incidents of suicide have now drawn lines of concern. The latest case is from Mukta Prasad police station area. Where a young man was found hanging in a closed house.
When the smell started coming, the people in the neighborhood informed the police. SI Rajendra Kumar, Mahesh Joia, Jaswant of the police station reached the spot, Rajkumar Khadgawat, Haji Zakir, Naseem, Soeb Bhai, Mo Junaid, Tahir Hussain, Ramzan and Mo Satar of Asahi Seva Sansthan and Khadim Khidmatgar Society took the body down and took it to the PBM. Sent to mortuary. Information has been received that the relatives of the deceased have been called.
The deceased has been identified as Chain Singh, son of Hari Singh, resident of street no. 9, Rampura Basti. It is being told that on seeing the dead body is three to five days old. At present the reasons for suicide are not known. Police are trying to contact the family.