बीकानेर: पशुपालन कर्मचारियों के लिए आरक्षित पदोन्नति की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन

बीकानेर में अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पशुपालन विभाग में कर्मचारियों को आरक्षित पद अनुसार पदोन्नति देने की मांग की है।

 0
बीकानेर: पशुपालन कर्मचारियों के लिए आरक्षित पदोन्नति की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: पशुपालन विभाग कर्मचारियों के लिए पदोन्नति व वेतन संशोधन की मांग

बीकानेर, 20 जून 2025 | mycitydilse — अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के पशुपालन विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर कर्मचारियों के लिए पदोन्नति देने की पुरजोर मांग की है।

आचार्य ने पत्र में लिखा कि पशुपालन विभाग में स्वीकृत ज़लघारी, सफाईकर्ता, गडरिया/चरवाहा (भेड़) जैसे पदों का विलय कर नया पदनाम ‘पशु परिचर’ किया गया था। इस बदलाव के बावजूद वित विभाग की अधिसूचना के आदेशों का पालन नहीं किया गया।

वेतन संशोधन व आर्थिक न्याय की आवश्यकता

आचार्य ने बताया कि वित विभाग के आदेशों के अनुसार कर्मचारियों के पदनाम और वेतन संशोधन किया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस सिलसिले में तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय के साथ मिलकर मुख्यमंत्री तथा माननीय जोरा राम जी कुमावत, मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग, को पत्र भेजा गया।

आदेश जारी करने की अपील

पत्र में निदेशालय के आदेश क्रमांक एफवी2(7)(7) स्था/ब/संबं/2017/1128 दिनांक 22.06.2023 तथा वित विभाग की अधिसूचना एफ15(1)एफडी/रूल्स/2017 पार्ट4 जयपुर दिनांक 11.12.2024 के अनुसार कर्मचारियों के वेतन संशोधन व पदनाम में बदलाव करने की मांग की गई है ताकि कर्मचारियों को उचित आर्थिक लाभ मिल सके।