बीकानेर में महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 75 से अधिक लोगों की सहभागिता
बीकानेर के वृंदावन पार्क में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें 75 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

बीकानेर: वृंदावन पार्क में महिला पतंजलि समिति ने मनाया योग दिवस, सुनीता गुर्जर और अखिलेश सिंह रहे उपस्थित
बीकानेर, 20 जून 2025 | महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वृंदावन पार्क, जय नारायण व्यास कॉलोनी में भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं सोशल मीडिया प्रभारी राजस्थान पूर्व सुनीता गुर्जर ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने उपस्थित साधकों को प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और पतंजलि प्रकल्पों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में संभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने लोगों से योग दिवस में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कार्यक्रम में शिव बाड़ी मंडल द्वारा महिला योग शिक्षिकाओं को हरिद्वार से आई हुई विशेष पतंजलि जैकेट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में 75 से अधिक बहनें और भाई उपस्थित रहे। मंच संचालन और संचालन में जिला प्रभारी उमा शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का पालन करवाया। कार्यक्रम में कविता, सरिता कौशल, मीनू सोनी, संतोष शर्मा, कृष्णा चुग, विमला खत्री सहित कई योगिनी बहनों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंदु शर्मा, कमला कुमारी, सीता शर्मा, ईशा और पदमाक्षी की भी अग्रणी भूमिका रही।