बीकानेर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जयंती पर निबंध और चित्र प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा
बीकानेर में डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर चित्र और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति, बॉबी गोस्वामी की गीत प्रस्तुति ने बढ़ाया उत्साह।

बीकानेर, 12 अप्रैल 2025 – भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर "बाबा साहब को जानो" विषय पर एक विशेष निबंध एवं चित्र प्रतियोगिता का आयोजन दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों और योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
चित्र और निबंध प्रतियोगिता में बच्चों की बढ़-चढ़कर भागीदारी
कार्यक्रम में करीब 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
-
निबंध प्रतियोगिता में:
-
प्रथम स्थान: डिंपल
-
द्वितीय स्थान: दया
-
तृतीय स्थान: संध्या
-
-
चित्र प्रतियोगिता में:
-
प्रथम स्थान: राघव
-
द्वितीय स्थान: रुबीना
-
तृतीय स्थान: आरती
-
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने की। मंच पर उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, गायक बॉबी गोस्वामी, प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल, एवं महिला सह-संयोजिका श्वेता खत्री उपस्थित रहे।
भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
परंपरागत स्वागत और सांस्कृतिक माहौल
कोमलदीप और गिरिशा ने सभी अतिथियों का स्वागत कुमकुम तिलक के साथ किया, जिससे आयोजन को एक सनातन संस्कृति का स्पर्श मिला।
बॉबी गोस्वामी के गीतों से बच्चों में जोश
कार्यक्रम के समापन पर बीकानेर के प्रसिद्ध गायक बॉबी गोस्वामी ने "जो जीता वही सिकंदर" और "पापा कहते हैं..." जैसे प्रेरणात्मक गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों में उत्साह का संचार किया।
विद्यालय की सहभागिता से आयोजन सफल
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के मनप्रीत, प्रीति, कंचन, रागिनी, रितु, मोहिता एवं रामकिशन का सराहनीय सहयोग रहा, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।