पानीपत में एक रात में 5 SHO पर कार्रवाई, करप्शन की शिकायत पर एक को लाइन हाजिर किया, 2 की विभागीय जांच के आदेश
✍️*पानीपत में एक रात में 5 SHO पर कार्रवाई, करप्शन की शिकायत पर एक को लाइन हाजिर किया, 2 की विभागीय जांच के आदेश।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
पानीपत के SP लोकेंद्र सिंह ने एक रात में 5 थानों का औचक निरीक्षण कर 5 SHO पर कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान ने 2 SHO की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इनमें से एक SHO ड्यूटी पर नहीं मिला, वहीं एक SHO के थाना क्षेत्र में रात को भी शराब ठेका खुला पाया गया।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
इसके अलावा एक SHO को SP ने लाइन हाजिर कर दिया है। उसके यहां से SP को भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। वहीं, कानून व्यवस्था ठीक से लागू न होने के चलते एक थाने के SHO को बदल डाला है। यह निरीक्षण SP ने सोमवार रात को किया था, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई के आज आदेश जारी किए हैं।????