बीकानेर में शुरू हुआ आधुनिक व पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त वैलनेस सेंटर
चलाना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शुरू हुआ बीकानेर वैलनेस सेंटर, जहां मिलेंगी एलोपैथी, आयुर्वेद, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा।

बीकानेर वैलनेस सेंटर में एलोपैथी, आयुर्वेद, योग व पंचकर्म सेवाओं की होगी शुरुआत
बीकानेर, 20 जून 2025 | mycitydilse — अब बीकानेरवासियों को आयुर्वेद, योग, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी परंपरागत उपचार सेवाओं के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बीकानेर के प्रसिद्ध चलाना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में जल्द ही एक आधुनिक वैलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है, जहाँ एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म जैसी प्राचीन भारतीय उपचार पद्धतियों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी।
अनुभवी आयुर्वेदाचार्यों और योगाचार्यों की टीम
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हॉस्पिटल के निदेशक अनिल जुनेजा व प्रतीक चलाना ने बताया कि वैलनेस सेंटर हॉस्पिटल की तीसरी व चौथी मंजिल पर संचालित किया जाएगा। इस सेंटर में बीकानेर के अनुभवी चिकित्सकों जैसे रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर आयुर्वेद विभाग डॉ. रमेश कुमार सोनी, बीएएमएस डॉ. शिव भांभू और योगाचार्य एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. वत्सला गुप्ता अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
विविध आयुर्वेदिक व योग आधारित उपचार
इस वैलनेस सेंटर में रोगियों के लिए शिरोधारा, अभ्यंग, वमन, विरेचन, बस्ती तथा रक्तमोक्षण जैसी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ योग, प्राणायाम और ध्यान जैसी नियमित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल से न केवल बीमारियों के उपचार में मदद मिलेगी बल्कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और मानसिक शांति भी प्राप्त होगी।
अनुभवी डॉक्टर्स देंगे सेवाएँ
अस्पताल की सीईओ डॉ. शाइना नारंग ने बताया कि इस हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार चलाना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सोनिया, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्र गोदारा, सर्जन डॉ. संजय जैन, ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ डॉ. नरेन गौड़, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शरद रावत और डॉ. बाघसिंह, डेंटिस्ट डॉ. अमनदीप हुंदल व डॉ. प्रज्ञा डागा बुच्चा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. धनपत डागा, फिजियोथेरेपिस्ट हैदर अली व राधिका बडगुजर, पोषण विशेषज्ञ निशा सेठिया जैसे अनुभवी चिकित्सकों की टीम पहले से सेवाएँ दे रही है।
सरकारी योजनाओं से मिलेंगी सेवाएँ
अनिल जुनेजा ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत भी इलाज शुरू हो जाएगा, जिससे आमजन को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सभी प्रक्रियाएँ शीघ्र ही पूर्ण की जा रही हैं।