राजस्थान में बरसी झमाझम बारिश, लेकिन बीकानेर संभाग अब भी इंतजार में

राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जिलों में झमाझम बारिश। बीकानेर संभाग अब भी बारिश का इंतजार कर रहा है। जानें जिलेवार मौसम अपडेट।

 0
राजस्थान में बरसी झमाझम बारिश, लेकिन बीकानेर संभाग अब भी इंतजार में
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

प्रदेशभर में झमाझम बारिश, बीकानेर संभाग अब भी इंतजार में

राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। राज्य के कई जिलों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जगहों पर शुक्रवार को दो इंच तक बारिश हुई। लेकिन बीकानेर संभाग में अब तक लोगों को तसल्ली देने वाली बारिश का इंतजार है। शुक्रवार को संभाग में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के 26 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जैसे पश्चिमी जिलों में धूप और तेज गर्मी का असर देखा गया। इन इलाकों में तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।

बीकानेर संभाग में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन अब तक व्यापक बारिश का इंतजार बना हुआ है। लगातार बढ़ती उमस और तापमान ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में संभाग में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बीकानेर में मानसून की मुख्य बारिश जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक दे सकती है। तब तक लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा।