नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की जीत, भाजपा की ज्योति मिर्धा हारी
नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की जीत, भाजपा की ज्योति मिर्धा हारी
नागौर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा उलटफेर हुआ है. जिसके बाद से यह सीट काफी चर्चाओं में है. अब यह राजस्थान के हॉट सीट में शामिल हो चुकी है. इस सीट पर जहां कांग्रेस समर्थित RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं. तो वहीं बीजेपी की ओर से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. हालांकि, 2014 के चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी ही आमने सामने थे. लेकिन उस वक्त हनुमान बेनीवाल बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे थे. जबकि ज्योति मिर्धा कांग्रेस की ओर से मैदान में थीं. 2014 में हनुमान बेनीवाल को नागौर सीट पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2024 में पाला बदलने के बाद सभी की नजर नागौर लोकसभा सीट पर है.
नागौर सीट पर 57 प्रतिशत हुआ मतदान
नागौर लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ है. नागौर सीट के अंतर्गत आनेवाली 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21,46,725 मतदाता है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,09,470 है जबकि 10,37,243 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 12 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. बता दें, नागौर लोकसभा सीट पर कुल 12,28,494 वोटरों ने अपना फैसला EVM में कैद किया है.
2019 में हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोट से ज्योति मिर्धा को हराया था
लोकसभा चुनाव 2019 में नागौर लोकसभा सीट पर कुल 1933169 मतदाता थे. जिसमें पुरुष मतदाता 1008903 थे जबकि 924258 महिला मतदाता थे. इसमें बीजेपी समर्थित हनुमान बेनीवाल को 660051 वोट हासिल हुए थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को कुल 478791 वोट मिले थे. हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोटों से ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी थी.
हालांकि, इस बार दोनों ने पाला बदल दिया है तो सभी की नजर नागौर लोकसभा सीट पर है. देखना होगा ज्योति मिर्धा को बीजेपी की ओर से लड़ने पर सफलता मिलती है या नहीं.
Hanuman Beniwal wins Nagaur Lok Sabha seat, BJP's Jyoti Mirdha loses
There has been a big upset in the Lok Sabha elections 2024 on the Nagaur Lok Sabha seat. After which this seat is in a lot of discussions. Now it has been included in the hot seats of Rajasthan. While Congress-backed RLP President Hanuman Beniwal is in the fray on this seat. On the other hand, Jyoti Mirdha has been fielded by the BJP. However, in the 2014 elections also, both the candidates were face to face. But at that time Hanuman Beniwal was contesting on behalf of BJP. While Jyoti Mirdha was in the fray on behalf of Congress. Hanuman Beniwal won the Nagaur seat in 2014. But after changing sides in 2024, everyone's eyes are on the Nagaur Lok Sabha seat.
57 percent voting took place on the Nagaur seat
About 57 percent voting has taken place in the 2024 elections on the Nagaur Lok Sabha seat. There are a total of 21,46,725 voters in the 8 assembly constituencies falling under the Nagaur seat. The number of male voters is 11,09,470 while there are 10,37,243 female voters. Along with this, there are also 12 third gender voters. Let us tell you, a total of 12,28,494 voters have captured their decision in EVM on the Nagaur Lok Sabha seat.
In 2019, Hanuman Beniwal defeated Jyoti Mirdha by 181260 votes
In the Lok Sabha elections 2019, there were a total of 1933169 voters on the Nagaur Lok Sabha seat. In which male voters were 1008903 while there were 924258 female voters. In this, BJP-backed Hanuman Beniwal got 660051 votes. While Congress candidate Jyoti Mirdha got a total of 478791 votes. Hanuman Beniwal defeated Jyoti Mirdha by 181260 votes.
However, this time both of them have changed sides, so everyone's eyes are on the Nagaur Lok Sabha seat. It remains to be seen whether Jyoti Mirdha gets success if she contests from BJP or not.