बीकानेर से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार जीते, कांग्रेस को मिली हार
बीकानेर से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार जीते, कांग्रेस को मिली हार
बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच सीधी टक्कर है. बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल 2181 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल पीछे चल रहे हैं.
बीकानेर लोकसभा सीट पर पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्जा है. यहां कुल 53.96 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2019 के चुनाव की अपेक्षा वोटिंग में पांच फीसदी की गिरावट आई. उस समय यहां कुल 59.24 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2024 का रूझान
बीकानेर में 16वें राउंड तक की काउटिंग हुई पूरी. जिसमें में अब तक कुल 10,23,166 वोट गिने गए . जिसमें से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल 56185 वोटों से आगे चल रहे हौ, तो वही गोविन्द राम मेघवाल-कांग्रेस- 4,65,138 वोट से पीछे चल रहे है. इसी के साथ माना जा रहा है की राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में बीकानेर बीजेपी के खाते में आ सकती है.
बीकानेर में 20 साल से बीजेपी का कब्जा
बीकानेर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच है. बीकानेर लोकसभा सीट पर पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्जा है. साल 2019 में बीकानेर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल के बीच था. उस समय अर्जुन राम मेघवाल ने मदन गोपाल को 2,64,081 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी थी. अर्जुन राम मेघवाल को 657,743 लाख वोट मिले थे जबकि मदन गोपाल को 3,93,662 लाख वोट हासिल हुए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अर्जुन राम मेघवाल ने बाजी मारी थी. उस समय वो 584,932 लाख वोट पाकर 3,08,079 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए थे. कांग्रेस के शंकर पन्नू 2,76,853 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
BJP's Arjun Ram Meghwal wins from Bikaner for the fourth time, Congress loses
There is a direct contest between BJP's Arjun Ram Meghwal and Congress' Govind Ram Meghwal on the Bikaner Lok Sabha seat. BJP's Arjun Ram Meghwal is leading by 2181 votes from Bikaner Lok Sabha seat. Congress candidate Govind Ram Meghwal is trailing.
BJP has occupied the Bikaner Lok Sabha seat for the last 20 years. A total of 53.96 percent voting took place here. There was a five percent drop in voting as compared to the 2019 elections. At that time a total of 59.24 percent voting took place here.
Trend of 2024
Counting has been completed till the 16th round in Bikaner. In which a total of 10,23,166 votes have been counted so far. Out of which BJP candidate Arjun Ram Meghwal is leading by 56185 votes, while Govind Ram Meghwal-Congress is trailing by 4,65,138 votes. With this, it is believed that Bikaner can come in the account of BJP among the 25 Lok Sabha seats of Rajasthan.
BJP has occupied Bikaner for 20 years
The main contest in Bikaner is between Arjun Ram Meghwal of BJP and Govind Ram Meghwal of Congress. Bikaner Lok Sabha seat has been occupied by BJP for the last 20 years. In the year 2019, the main contest on Bikaner Lok Sabha seat was between Arjun Ram Meghwal of BJP and Madan Gopal Meghwal of Congress. At that time Arjun Ram Meghwal defeated Madan Gopal by 2,64,081 lakh votes. Arjun Ram Meghwal got 657,743 lakh votes while Madan Gopal got 3,93,662 lakh votes. Arjun Ram Meghwal had also won the 2014 Lok Sabha elections. At that time he won the election by a margin of 3,08,079 lakh votes by getting 584,932 lakh votes. Congress's Shankar Pannu stood second by getting 2,76,853 votes.