राजस्थान के इस घर में मिली 14 करोड़ की ड्रग, अफीम का जखीरा देखकर चौंक गए पुलिसवाले

राजस्थान के इस घर में मिली 14 करोड़ की ड्रग, अफीम का जखीरा देखकर चौंक गए पुलिसवाले

राजस्थान के इस घर में मिली 14 करोड़ की ड्रग, अफीम का जखीरा देखकर चौंक गए पुलिसवाले

राजस्थान के सांचौर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां एक मकान पर दबिश देकर करीब 14 करोड़ की कोडीन ड्रग और करीब 18 ग्राम स्मैक बरामद की है। हालांकि पुलिस को मौके से आरोपी नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अफीम का जखीरा देखकर चौंक गए पुलिसवाले
पुलिस के अनुसार यह दबिश कांटोल गांव के नजदीक सुरेश बिश्नोई के आवास पर दी गई। पुलिस को मौके से सुरेश तो नहीं मिला लेकिन पुलिस को मकान में खड़ी गाड़ी से चार थैली मिली जिनमें यह ड्रग रखी हुई थी। पुलिस ने मौके पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को बुलाया। टीम ने आकर तलाशी ली तो करीब 6 किलो 870 ग्राम ड्रग और 18 ग्राम अफीम मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी सुरेश पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।

जानिए कैसे हुए यह खुलासा
फिलहाल अब पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश ड्रग को कहीं और से लाता फिर लोकल स्तर पर उसकी सप्लाई करता और अन्य जगहों पर सप्लाई करने जाता। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद ही अब पूरे मामले का खुलासा होगा।

Drugs worth Rs 14 crore found in this house of Rajasthan, policemen were shocked to see the cache of opium

The police of Sanchore district of Rajasthan has got a big success. Police raided a house here and recovered codeine drug worth Rs 14 crore and about 18 grams of smack. However, the police did not find the accused from the spot. But the police have registered a case against the accused under the NDPS Act and started investigation.

Policemen were shocked to see the cache of opium
According to the police, this raid was conducted at the residence of Suresh Bishnoi near Kantol village. The police did not find Suresh from the spot but the police found four bags in which this drug was kept from the car parked in the house. Police called the Narcotics Bureau team on the spot. When the team came and searched, about 6 kg 870 grams of drugs and 18 grams of opium were found. Which was confiscated by the police. Accused Suresh also has cases registered under NDPS Act in the past.

Know how this was revealed
At present, many police teams are busy searching for the accused. According to the police, accused Suresh would bring the drug from somewhere else and then supply it locally and go to other places to supply it. At present, the entire matter will be revealed only after his arrest.