ना लोन की EMI चुकाई ना ही ब्याज भरा, एक झटके में काट दी बैंक एजेंट की गर्दन
ना लोन की EMI चुकाई ना ही ब्याज भरा, एक झटके में काट दी बैंक एजेंट की गर्दन
राजस्थान के बांरा जिले में तीन लोगों ने मिलकर एक रिकवरी एजेंट को मार दिया। उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई, उसकी गलती ये थी कि वह अपनी ड्यूटी कर रहा था। यानी रिकवरी का काम कर रहा था। किश्त नहीं देने पर बार बार तकाजा कर रहा था वो, लेकन उसे मार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन हत्यारे पकड़े हैं।
हैवानों ने एक झटके में काट दिया गला
दरअसल सदर थाना इलाके में पुलिस ने आसीन मेघवाल, हरिराम मेघवाल, हेमराज मेघवाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी राकेश मेघवाल व भूपेंद्र मेघवाल की तलाश की जा रही है। दोनो फरार चल रहे हैं। इन पांचों ने मिलकर 28 साल के बुद्धिप्रकाश माली का गला काट दिया था। 21 मई की यह घटना थी। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी और इस हत्याकांड को अब खोल दिया गया।
फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था वो
पुलिस अफसरों ने बताया कि बुद्धिप्रकाश एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता था। उसकी कंपनी से कुछ समय पहले राकेश मेघवाल ने लोन लिया था। लेकिन लोन की रकम की किश्त राकेश नहीं चुका रहा था। बुद्धिप्रकाश लगातार राकेश को किश्त के लिए फोन करता था। इसी बात से राकेश को गुस्सा आ गया। 21 मई को राकेश अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान बुद्धिप्रकाश का फोन आ गया। राकेश और बुद्धिप्रकाश के बीच कहासुनी हो गई।
लोन चुकाने बुलाया और काट डाली गर्दन
राकेश ने लोन की रकम देने के नाम पर उसे ठेके के पास बुला लिया। वहां सभी ने मिलकर बुद्धिप्रकाश को पीटा और बाद में उसका गला काटकर शव को खेत में ही फेंक दिया। इसके साथ ही बुद्धिप्रकाश से रिकवरी की करीब चालीस हजार रकम भी लूट ली। इस हत्याकांड का अब खुलासा किया गया। राकेश अभी फरार है। उसके तीन साथी पकड़े गए हैं।
Neither paid loan EMI nor paid interest, bank agent's neck cut in one fell swoop
In Bandra district of Rajasthan, three people together killed a recovery agent. He was beaten so much that he died, his mistake was that he was doing his duty. That means he was doing recovery work. He was repeatedly demanding for not paying the installment, but he killed him. The police have arrested three murderers on charges of murder.
The beasts cut the throat in one fell swoop
Actually, police have arrested Asin Meghwal, Hariram Meghwal, Hemraj Meghwal in Sadar police station area. While two accused Rakesh Meghwal and Bhupendra Meghwal are being searched. Both are absconding. Together, these five had slit the throat of 28 year old Buddhiprakash Mali. This incident happened on 21st May. The police had registered a case under sections of murder and started investigation and this murder case has now been opened.
He was a recovery agent in a finance company.
Police officers said that Buddhiprakash used to work as a recovery agent in a finance company. Rakesh Meghwal had taken a loan from his company some time ago. But Rakesh was not paying the installment of the loan amount. Buddhiprakash used to continuously call Rakesh for installment. This made Rakesh angry. On May 21, Rakesh was drinking alcohol with his friends. Meanwhile, Buddhiprakash's call came. An altercation broke out between Rakesh and Buddhiprakash.
Called to repay the loan and cut his neck
Rakesh called him near the contract in the name of giving the loan amount. There everyone together beat Buddhiprakash and later cut his throat and threw the body in the field. Along with this, about forty thousand recovery amount was also looted from Buddhiprakash. This murder case has now been exposed. Rakesh is still absconding. His three associates have been caught.