गर्मी से 2 दिन में 14 लोगों की मौत, आज एक साथ मां बेटे ने तोड़ा दम, राजस्थान में जमकर चल रही लू

गर्मी से 2 दिन में 14 लोगों की मौत, आज एक साथ मां बेटे ने तोड़ा दम, राजस्थान में जमकर चल रही लू

गर्मी से 2 दिन में 14 लोगों की मौत, आज एक साथ मां बेटे ने तोड़ा दम, राजस्थान में जमकर चल रही लू

राजस्थान में गुरुवार को गर्मी के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को​ फिर दो लोगों की मौत हो गई। ऐसे में दो ही दिन में 14 लोगों की मौत होने से राजस्थान में हाहाकार मच गई है। लोग भीषण गर्मी के चलते घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। फिर भी लोगों की मौत हो रही है।

सुबह सुबह मां बेटे की मौत, 6 लोग रेफर
नौतपा शुरू होने से पहले ही राजस्थान में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। तो फिर नौतपा शुरू होने पर क्या हाल होंगे। 23 मई को गर्मी के कारण राजस्थान में करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी। वही 24 मई को सुबह राजस्थान के पाली जिले में मां और बेटे ने गर्मी से दम तोड़ दिया । करीब 6 लोग अस्पताल में भर्ती है, जिन्हें जोधपुर के लिए रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कल से नौतपा शुरू हो रहा है।

15 शहरों में 47 डिग्री से अधिक तापमान
राजस्थान के 15 से ज्यादा शहरों में तापमान 47 डिग्री के ऊपर पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है। राजस्थान के जो इलाके पाकिस्तान से सटे हुए हैं जिनमें बाड़मेर , जालौर, जैसलमेर, जोधपुर , कुछ हिस्सा पाली का शामिल है, इन जिलों में भयंकर लू चल रही है।‌ आने वाले तीन दिन बहुत ही भारी गुजरने वाले हैं। हीट वेव और लू के कारण सबसे ज्यादा मौतें जालौर जिले में हुई है।

45 और 80 साल के लोगों की मौत
पाली जिले के सादड़ी इलाके में रहने वाले 45 साल के समंदर सिंह और 80 साल की उसकी मां राजू देवी को पाली जिले के सरकारी अस्पताल में कल देर रात भर्ती कराया गया था। देर रात ही समंदर सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि आज सवेरे राजू कवंर की भी मौत हो गई। दोनों हीट स्ट्रोक के पेशेंट के बताए गए हैं। पाली सरकारी अस्पताल में छह अन्य लोग लू की चपेट में आने के कारण भर्ती थे, हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है।


देश का दूसरा सबसे गर्म शहर
उधर राजस्थान ही नहीं देश के दूसरे सबसे गर्म शहर यानी बाड़मेर में भी बड़ी खबर है। बाड़मेर जिले में फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार ने समय निर्धारित कर दिया है। दोपहर 12 के बाद श्रमिकों को छुट्टी दे दी जाएगी । यह जरूर है काम के लिए उन्हें सवेरे जल्दी बुलाया जा सकता है, बाड़मेर देश का दूसरे सबसे गर्म शहर बना हुआ है।

14 people died in 2 days due to heat, today mother and son died together, heat wave is raging in Rajasthan.

12 people died due to heat in Rajasthan on Thursday. On Friday again two people died. In such a situation, there is an outcry in Rajasthan due to the death of 14 people in just two days. People are not coming out of their homes due to the scorching heat. Still people are dying.

Mother and son died early in the morning, 6 people referred
Even before the beginning of Nautapa, the heat is showing its fierce form in Rajasthan. Then what will be the situation when Nautapa starts? On May 23, about 12 people died in Rajasthan due to heat. On the morning of 24th May, a mother and son died of heat in Pali district of Rajasthan. About 6 people are admitted in the hospital, who have been referred to Jodhpur. His condition is still critical. Nautapa is starting from tomorrow.

Temperature more than 47 degrees in 15 cities
The temperature is expected to reach above 47 degrees in more than 15 cities of Rajasthan. The areas of Rajasthan which are adjacent to Pakistan, including Barmer, Jalore, Jaisalmer, Jodhpur, some parts of Pali, are experiencing severe heat wave. The next three days are going to be very heavy. Maximum deaths due to heat wave and heat wave have occurred in Jalore district.

Death of people between 45 and 80 years
Samander Singh, 45, and his mother Raju Devi, 80, residents of Sadri area of Pali district, were admitted to the government hospital in Pali district late last night. Samandar Singh died late in the night, while Raju Kanwar also died early this morning. Both have been reported to be heat stroke patients. Six other people were admitted in Pali Government Hospital due to heatstroke, they have been referred to Jodhpur as their condition is critical.


The second hottest city in the country
On the other hand, there is big news not only in Rajasthan but also in the second hottest city of the country i.e. Barmer. The government has set a time limit for factory workers in Barmer district. Workers will be discharged after 12 noon. It is true that they can be called early in the morning for work, Barmer remains the second hottest city in the country.