"SI भर्ती परीक्षा रद्द करें, RPSC के पूर्व अध्यक्ष की हो गिरफ्तारी"; हनुमान बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर

"SI भर्ती परीक्षा रद्द करें, RPSC के पूर्व अध्यक्ष की हो गिरफ्तारी"; हनुमान बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर

"SI भर्ती परीक्षा रद्द करें, RPSC के पूर्व अध्यक्ष की हो गिरफ्तारी"; हनुमान बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर

Rajasthan: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.  लेटर में लिखा, "राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित SI भर्ती-2021 को रद्द करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान सरकार को निर्देशित करने की मांग उठाई है.  

हनुमान बेनीवाल ने गृहमंत्री को लिखा लेटर 
बेनीवाल ने गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में कहा, "पुलिस उप -निरीक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले की जांच राजस्थान सरकार की एजेंसी एसओजी कर रही है. जांच एजेंसी द्वारा अब तक 3 दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई सहित दो दर्जन से अधिक अन्य लोग जिनकी भूमिका पेपर लीक में संलिप्त थी उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है.

ट्रेनी एसआई सहित अन्य लोगों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि पेपर लीक के मामले में आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता.  क्योंकि, इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है.

"पर्दे के पीछे बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कर रहे कुठारघात"  
उन्होंने गृह मंत्री शाह को लिखा कि राजस्थान में जब भाजपा विपक्ष में थी, तब पेपर लीक के मामलों को लेकर तत्कालीन सरकार के कई मंत्रियों, अफसरों के नाम लेकर उनके खिलाफ आरोप भी लगाए, ऐसे में युवाओं के हित में संजय श्रोत्रिय को भी गिरफ्तार करना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि, उनकी गिरफ्तारी से न केवल एसआई भर्ती बल्कि, उनके कार्यकाल में हुई तमाम भर्तियों में पेपर लीक जैसे जुड़े मामलों में उन अहम सूत्रधारों का पता चल सकेगा, जो सत्ता के संरक्षण में पर्दे के पीछे बैठकर लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करते रहें. 

सांसद ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी पत्र भेजकर इस भर्ती को रद्द करने की मांग उठाई और कहा की मामले में जांच जारी रखते हुए संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. 

"Cancel SI recruitment exam, former RPSC chairman should be arrested"; Hanuman Beniwal wrote a letter to Home Minister Amit Shah

Rajasthan: National Democratic Party President and Nagaur MP Hanuman Beniwal wrote a letter to Union Home Minister Amit Shah. The letter read, "Cancelling the SI Recruitment-2021 conducted by Rajasthan Public Service Commission, a demand has been raised to direct the Rajasthan government to arrest the then Chairman of Rajasthan Public Service Commission, Sanjay Shrotriya.

Hanuman Beniwal wrote a letter to the Home Minister

In a letter to Home Minister Shah, Beniwal said, "The paper leak case of police sub-inspector recruitment is being investigated by Rajasthan government's agency SOG. So far, more than 3 dozen trainee SIs and more than two dozen other people whose role was involved in the paper leak have been arrested by the investigating agency. Two members of Rajasthan Public Service Commission have also been arrested by SOG.

With the arrest of two members of Rajasthan Public Service Commission along with others including the trainee SI, it has become clear that the role of the then Chairman of RPSC, Sanjay Shrotriya, cannot be denied in the paper leak case. Because, the Chairman directly interferes in any confidential work of this institution.

"Behind the scenes, they are stabbing the dreams of unemployed youth"

He wrote to Home Minister Shah that when BJP was in opposition in Rajasthan, they named many ministers and officers of the then government in the paper leak cases and also made allegations against them. In such a situation, it is very important to arrest Sanjay Shrotriya in the interest of the youth. Because, his arrest will reveal the important masterminds in not only SI recruitment but also in all the recruitments done during his tenure like paper leak, who keep stabbing the dreams of lakhs of unemployed youth sitting behind the scenes under the protection of the government.

The MP also sent a letter to Chief Minister Bhajanlal Sharma regarding this matter and demanded the cancellation of this recruitment and said that the investigation in the case should be continued and Sanjay Shrotriya should be arrested.