बीकानेर: जिले में आत्महत्याओं का बढ़ता सिलसिला, मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: जिले में आत्महत्याओं का बढ़ता सिलसिला, मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: जिले में आत्महत्याओं का बढ़ता सिलसिला, मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। जिले में आत्महत्या के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, औसतन हर रोज आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान एक युवती ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में परिजनों की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के भाई आदिल पुत्र स्व. अब्दुल खां भाटी निवासी घडसीसर ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अफसाना बानों ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Bikaner: Increasing series of suicides in the district, mentally disturbed girl commits suicide by hanging herself

Bikaner. Suicide cases are continuously increasing in the district, on an average a case of suicide is coming to light every day. In Gangashahar police station area, a mentally disturbed girl committed suicide by hanging herself with a dupatta.

In this regard, a report has been given to the police station by the family. According to the information received from the police, the deceased's brother Adil son of late Abdul Khan Bhati resident of Ghadsisar told that his elder sister Afsana Bano committed suicide by hanging herself with a dupatta.