राजस्थान में होली पर किसानों के लिए बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने पूरी कर दी लाखों की डिमांड
राजस्थान में होली पर किसानों के लिए बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने पूरी कर दी लाखों की डिमांड
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होने में करीब 22 से 23 दिन का समय बचा है। इससे पहले सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल सरकार ने राजस्थान में गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है। जो अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल हो चुका है। इससे पहले यह 2275 रुपए प्रति क्विंटल थी। बढ़ोतरी होने के बाद प्रदेश के किस को हर क्विंटल पर 125 रुपए का फायदा होगा।
सरकार के फैसले पर लग रहे कई आरोप
सरकार के इस बड़े फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले किस वर्ग को साधने के लिए यह किया गया हो। आपको बता दे कि इतना ही नहीं प्रदेश में वर्तमान में सरकार करीब 17 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी कर चुकी है। हालांकि एमएसपी की राशि में बढ़ोतरी होने के बाद विपक्ष की ओर से सरकार पर आरोप लगाए गए कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय किया गया है। लेकिन इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया है कि यह योजना तो पहले से ही जारी थी। केवल इसके अमाउंट को बढ़ाया गया है।
वोट लेने के लिए सरकार ने किया फैसला...
आपको बता दे कि प्रदेश में होने वाले हर चुनाव से पहले किस वर्ग को साधने के लिए हर पार्टी नई-नई घोषणाएं करती हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लगातार हो रहे किसानों के सुसाइड मामलों को मुद्दा बनाया और उनके हर नेता ने अपनी सभा में इसका जिक्र भी किया था। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो अब तक नई सरकार सत्ता में आने के बाद किस वर्ग को साधने के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं कर पाई है।
Big gift for farmers on Holi in Rajasthan, Bhajanlal government fulfilled the demand of lakhs
There are about 22 to 23 days left for voting for the first phase of Lok Sabha elections in Rajasthan. Before this, the government has given a big gift to the farmers of the state. Actually, the government has increased the minimum support price on wheat in Rajasthan. Which has now become Rs 2400 per quintal. Earlier it was Rs 2275 per quintal. After the increase, the state will get a benefit of Rs 125 per quintal.
Many allegations are being leveled against the government's decision
After this big decision of the government, speculations are being made as to which class this has been taken to cater to before the Lok Sabha elections. Let us tell you that not only this, at present the government has issued credit cards to about 17 lakh farmers in the state. However, after the increase in the amount of MSP, the opposition leveled allegations against the government that the decision to increase the amount has been taken in violation of the code of conduct. But the government has replied that this scheme was already going on. Only its amount has been increased.
The government decided to take votes...
Let us tell you that before every election in the state, every party makes new announcements to cater to which class. Before the assembly elections, BJP made the frequent suicide cases of farmers in the state an issue and each of its leaders had also mentioned it in their meetings. According to political experts, till now the new government has not been able to make any major announcement to help which class after coming to power.