सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
हनुमानगढ़। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड कर डर फैलाने वाले युवक को महंगा पड़ गया। पीलीबंगा थाना पुलिस ने युवक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश में संगठित अपराधियों और अपराधिक गैंग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो लगाकर पोस्ट कर आमजन में भय फैलाने वाले युवक मुकेश पुत्र प्रभुराम ओड निवासी ढाणी चक 25 पीबीएन रोही रामपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद युवक को पाबंद कर छोड़ दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामेश्वर लाल, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा और संदीप शामिल रहे।
Police arrested a young man who uploaded photos with weapons on social media
Hanumangarh. The young man who spread fear by uploading photos with weapons on social media was found costly. Pilibanga police station arrested the youth on suspicion of disturbing peace. Pilibanga police station in-charge Bhup Singh Saharan said that under the instructions of higher officials, a special campaign is being conducted against organized criminals and criminal gangs.
Regarding this campaign, the youth Mukesh son of Prabhuram Od, resident of Dhani Chak 25 PBN Rohi Rampura, who spread fear among the general public by posting photos with weapons on social media, was arrested on charges of breach of peace. After which the young man was arrested and released. The police team that took action included ASI Rameshwar Lal, constable Rakesh Ramana and Sandeep.