मुंबई सट्टा बाजार का खुलासा! … राजस्थान की ये 3 हॉट सीटों पर BJP होने वाली है पस्त!
मुंबई सट्टा बाजार का खुलासा! … राजस्थान की ये 3 हॉट सीटों पर BJP होने वाली है पस्त!
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून को सभी के सामने होंगे। इसी बीच तमाम राजनीतिक विश्लेषक, मीडिया हाउस और साथ में सट्टा बाजार भी अपने-अपने आकलन पेश कर रहे है। लोकसभा चुनावों का सातवां और आखिरी चरण 01 जून को होगा। इसी बीच मार्केट में फलोदी सट्टा बाजार, बीकानेर सट्टा बाजार और अब मुंबई सट्टा बाजार का भी चुनावों को लेकर आकलन आया है।
मुंबई के सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनावों को लेकर एक आकलन किया है। सटोरियों ने जो भविष्यवाणियां की है, वे काफी हद तक चौकाने वाली है। मुंबई सट्टा बाजार के हिसाब से इस बार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री का 400 पार सीटों का सपना चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर मुंबई के टॉप बुकी के हवाले से इंडिया टुडे ने एक खबर प्रकाशित की है। इस खबर में बताया गया है कि, बीजेपी देशभर में 295 से 305 सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस पार्टी 55 से 65 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। खबर के अनुसार बुकी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, मुंबई सट्टा बाजार ने कभी भी भारतीय जनता पार्टी के 400 सीटों के नारे का समर्थन नहीं किया।
राजस्थान की 25 सीटों पर मुंबई सट्टा बाजार का परिणाम!
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग को लेकर भी मुंबई सट्टा बाजार ने हैरान करने वाले दावे किये है। मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक, चूरू, झुंझुनूं और बाड़मेर सीट बीजेपी के हाथ से फिसलती हुई नजर आ रही है। वहीं कोटा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य ख़बरों पर आधारित है। सट्टेबाजी का समर्थन नहीं करता है।
Mumbai Satta Bazaar's disclosure! ... BJP is going to be defeated on these 3 hot seats of Rajasthan!
The results of Lok Sabha elections 2024 will be in front of everyone on June 04. Meanwhile, all the political analysts, media houses as well as the Satta Bazaar are also presenting their assessments. The seventh and last phase of the Lok Sabha elections will be held on June 01. Meanwhile, the assessment of Phalodi Satta Bazaar, Bikaner Satta Bazaar and now Mumbai Satta Bazaar has also come in the market regarding the elections.
The Satta Bazaar of Mumbai has made an assessment regarding the Lok Sabha elections. The predictions made by the bookies are shocking to a great extent. According to the Mumbai Satta Bazaar, this time the dream of Bharatiya Janata Party and the Prime Minister to cross 400 seats seems to be shattered.
India Today has published a news quoting Mumbai's top bookie regarding the Lok Sabha elections. It has been told in this news that BJP can win 295 to 305 seats across the country. On the other hand, the Congress party seems to be shrinking to 55 to 65 seats. According to the news, the bookie, on the condition of anonymity, said that the Mumbai Satta Bazaar never supported the slogan of 400 seats of the Bharatiya Janata Party.
Result of Mumbai Satta Bazaar on 25 seats of Rajasthan!
Mumbai Satta Bazaar has also made surprising claims regarding the voting on 25 Lok Sabha seats of Rajasthan. According to Mumbai Satta Bazaar, Churu, Jhunjhunu and Barmer seats seem to be slipping from the hands of BJP. On the other hand, the victory of BJP candidate Om Birla from Kota seat seems certain.
Disclaimer: This information is based on general news. Does not support betting.