बीकानेर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, गर्मी और प्यास से जान जाने की आशंका
बीकानेर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, गर्मी, बीमारी और प्यास से मौत की आशंका, रणजीतपुरा थाना क्षेत्र की घटना, मर्ग दर्ज कर जांच शुरू।

बीकानेर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, गर्मी और प्यास से जान जाने की आशंका
MYCITYDILSE | बीकानेर | 26 मई 2025
राजस्थान में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है। बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र स्थित चक 13 बीएलएम बरसलपुर गांव में 72 वर्षीय बुजुर्ग सरजीतराम की मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक आशंका है कि अत्यधिक गर्मी, प्यास और बीमारी के चलते उनकी जान गई।
मृतक खेत में मजदूरी करने आया था
परिजनों के अनुसार, सरजीतराम 21 मई की शाम हनुमानगढ़ से बीकानेर के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। वह मजदूरी के लिए अक्सर बीकानेर आते रहते थे। उसी दिन वह खेत की ओर निकले लेकिन देर रात तक लौटे नहीं।
खेत में मिले बेहोश, बाद में हुई मौत
बाद में उनकी लाश खेत में मिली, जहां गर्मी, प्यास और बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई गई है। परिवादी संजय कुमार, जो कि मृतक के भतीजे हैं, ने रणजीतपुरा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लगातार बढ़ रही गर्मी
मई के अंतिम सप्ताह में बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में तापमान 44°C के पार चल रहा है। इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि हीटवेव (लू) अब बुजुर्गों और मजदूर वर्ग के लिए जानलेवा होती जा रही है।