पिता की मौत का मामला, VIDEO:ब्रेन हेमरेज से इलाज के दौरान दम तोड़ा था, CCTV सामने आने के बाद हत्या का मामला दर्ज
पिता की मौत का मामला, VIDEO:ब्रेन हेमरेज से इलाज के दौरान दम तोड़ा था, CCTV सामने आने के बाद हत्या का मामला दर्ज
कोटा में गुर्जर समाज के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण खटाणा की 6 दिन पहले हुई मौत के मामले में उनके बेटे की तरफ से मर्डर की रिपोर्ट दी गई है। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। देवनारायण मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे सत्यनारायण खटाणा के साथ मारपीट के फुटेज मिले हैं। दरअसल, सत्यनारायण खटाणा की 22 मई को तबीयत खराब हुई थी जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां ब्रेन हेमरेज बताया गया। इलाज के दौरान उनकी 23 मई को मौत हो गई।
बेटे ने दी हत्या की रिपोर्ट
आरोप है कि उनके सीने पर जोर से मुक्का मारा, जिसे वे सहन नहीं कर सके और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। खटाणा के बेटे, भाजपा युवा मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाणा ने हत्या की रिपोर्ट दी है। एफआईआर के अनुसार सत्यनारायण खटाणा 22 मई को देवनारायण भगवान के दर्शन करने सुबह 10 बजे मंदिर गए थे। मंदिर में प्रवेश करने से पहले कंस्ट्रक्शन करवा रहे कुछ लोगों ने रास्ते, व सड़क पर गिट्टी, रेत व सीमेंट के कट्टे डाल रखे थे।
खटाणा मंदिर में नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने कंस्ट्रक्शन करवा रहे लोगों से कहा कि मंदिर के दर्शन करने हैं इसलिए रास्ते में जगह करवा दें। आरोप है कि वहां लोगों ने खटाणा से गाली-गलौज की। वहां फिरोज के दो बेटे फैजान व जीशान के साथ बूंदू भी आया। ये तीनों मारपीट करने लगे। फैजान ने खटाणा के सीने पर जोर से मुक्के की मारी, जिससे दूर जाकर सिर के बल गिरे।
उसी वक्त मौके पर फिरोज भी आ गया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में फैजान, जीशान और बूंदू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। किशोरपुरा थाने के एसआई रेवतीरमण का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जांच डीएसपी को सौंपी है।
Father's death case, VIDEO: Died during treatment due to brain hemorrhage, murder case registered after CCTV footage surfaced
In the case of death of Satyanarayan Khatana, a senior member of Gurjar community in Kota, 6 days ago, his son has filed a murder report. A CCTV footage has surfaced in the case, after which a murder case has been registered. CCTV cameras installed near Devnarayan temple have found footage of Satyanarayan Khatana being beaten up. Actually, Satyanarayan Khatana's health deteriorated on May 22, after which he was taken to the hospital where it was reported that he had brain hemorrhage. He died on May 23 during treatment.
Son reported murder
It is alleged that he was punched hard on his chest, which he could not bear and he suffered brain hemorrhage. Khatana's son, BJP Yuva Morcha Rural District President Yudhishthir Khatana has filed a murder report. According to the FIR, Satyanarayan Khatana had gone to the temple at 10 am on May 22 to visit Devnarayan Bhagwan. Before entering the temple, some construction workers had dumped sacks of gravel, sand and cement on the path and road.
Khatana was unable to enter the temple. He told the construction workers that he had to visit the temple so they should clear the way. It is alleged that people abused Khatana there. Bundu also came there along with Firoz's two sons Faizan and Zeeshan. All three of them started fighting. Faizan punched Khatana hard on his chest, due to which he fell down on his head.
At the same time, Firoz also arrived at the spot and threatened to kill him. Police have registered a case of murder against Faizan, Zeeshan and Bundu in the case. SI Revatiraman of Kishorpura police station says that a case of murder has been registered. Seeing the seriousness of the case, the officials have handed over the investigation to the DSP.