बीकानेर: पानी के टांके में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

बीकानेर के खिंदासर गांव में मासूम को बचाने टांके में कूदी मां, दोनों की डूबने से मौत – गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी

 0
बीकानेर: पानी के टांके में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: पानी के टांके में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

बीकानेर। राजस्थान के हंदा थाना क्षेत्र के खिंदासर गांव में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम राकेश और उसकी मां भंवरी देवी (25) की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम खेलते-खेलते घर के पास बने पानी के टांके (कुंडी) में गिर गया।

बेटे को डूबता देख मां भंवरी देवी उसे बचाने के लिए तुरंत टांके में कूद गई, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। लगभग एक घंटे बाद जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने गांववालों की मदद से दोनों को बाहर निकाला।

सूचना मिलने पर हंदा पुलिस थाना मौके पर पहुंचा और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के ससुर जसवंत पुत्र मोमूराम नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है और हर आंख नम है।