पहले प्रेमिका का काट दिया गला और हाथ, फिर खुद का गला काटकर खदान में कूदा

पहले प्रेमिका का काट दिया गला और हाथ, फिर खुद का गला काटकर खदान में कूदा

पहले प्रेमिका का काट दिया गला और हाथ, फिर खुद का गला काटकर खदान में कूदा

राजस्थान के कोटा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने विवाद के चलते अपने ही प्रेमिका का गला और हाथ की नस काट दी। इतना ही नहीं यह सब करने के बाद आरोपी ने खुद का भी गला काटा और 30 फीट गहरी खदान में छलांग लगा दी। दोनों को वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

26 साल की युवती से प्रेम प्रसंग
हालांकि गनीमत की बात यह रही कि पास में ही काम कर रहे मजदूरों ने यह सब होते देखा और उसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन दोनों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। यह घटना कोटा के रामगंज मंडी इलाके में हुई। यहां अनिल कुमार का प्रेम प्रसंग 26 साल की युवती से चल रहा था।

एक साथ काम करते थे प्रेमी प्रेमिका
पिछले करीब 4-5 साल से प्रेम प्रसंग तो चल ही रहा था और दोनों साथ ही एक खदान में मजदूरी का काम करते थे। इसी दौरान कोई बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई तो अनिल ने अपनी प्रेमिका पर हमला किया और फिर खुद भी खदान में गिर गया।

शादीशुदा थी युवती
आपको बता दे कि युवती शादीशुदा है। जिसके पति का कहना है कि अनिल पिछले लंबे समय से परेशान कर रहा था। कई बार वह घर आकर भी हुड़दंग करता था। परिवार ने कई बार अनिल से बातचीत भी की लेकिन वह नहीं मन। वही अनिल भी पहले से शादीशुदा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

किसी को नहीं थी इस हादसे की आशंका
खदान में काम करने वाले इन दोनों शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका के बारे में सभी को मजदूरों को पता था। लेकिन ये ऐसा कदम उठाएंगे। इस बारे में किसी को पता नहीं था। ये दोनों एक साथ काम करते थे। इस मामले में प्रेमी की महिला के पति से भी झगड़ा हो चुका था। इसके बावजूद भी ये दोनों मिलते थे। फिर अचानक प्रेमी को क्या सूझा जो उसने ऐसा किया।

First he cut his girlfriend's throat and hands, then cut his own throat and jumped into the mine.

In Kota district of Rajasthan, a mad lover cut the throat and vein of his hand of his girlfriend due to a dispute. Not only this, after doing all this, the accused also cut his own throat and jumped into a 30 feet deep mine. Both of them were taken to the hospital by the people present there. Where he is undergoing treatment.

Love affair with 26 year old girl
However, the fortunate thing was that the laborers working nearby saw all this happening and then took both of them to the hospital. Where both of them are undergoing treatment in critical condition. This incident happened in Ramganj Mandi area of Kota. Here Anil Kumar was having a love affair with a 26 year old girl.

boyfriend and girlfriend used to work together
The love affair was going on for the last 4-5 years and both of them used to work as laborers in a mine. During this time, there was an argument between the two over some issue and Anil attacked his girlfriend and then himself fell into the mine.

the girl was married
Let us tell you that the girl is married. Whose husband says that Anil was troubling her for a long time. Many times he used to create ruckus even after coming home. The family also talked to Anil several times but he was not in the mood. Anil is also already married. At present the police is busy investigating the entire matter.

No one expected this accident
Everyone knew about these two married boyfriend and girlfriend working in the mine. But they will take such a step. No one knew about this. Both of them used to work together. In this matter, the lover's wife had also had a fight with her husband. Despite this both of them used to meet. Then suddenly what occurred to the lover that he did this.