सीडब्लूई लाइव फाइट का आयोजन, द ग्रेट खली और गुलशन ग्रोवर रहेंगे मुख्य अतिथि

 सीडब्लूई लाइव फाइट का आयोजन, द ग्रेट खली और गुलशन ग्रोवर रहेंगे मुख्य अतिथि
 सीडब्लूई लाइव फाइट का आयोजन, द ग्रेट खली और गुलशन ग्रोवर रहेंगे मुख्य अतिथि
 
बीकानेर। सीडब्लूई फाइट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जीनोवा  सोलर की ओर से बीकानेर के खाजूवाला तहसील में 9 नवम्बर को लाइव फाइट का  आयोजन किया जा रहा है। दूसरी बार होने वाले इस आयोजन में डब्लू डब्लू ई रेस्लर  दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली और सिने अभिनेता गुलशन ग्रोवर बतौर अतिथि मौजूद  रहेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जीनोवा सोलर के राजस्थान सेल्स हेड युनुस खान  ने बताया कि कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम सिंगर हरजीत हरमन व अजय हुड्डा भी  कार्यक्रम का हिस्सा बनेेंगे। 
 
जो लाइव फाइट के बाद अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। इस  मौके पर सीडब्लूई के पन्द्रह फाइटर लाइव फाइट करेंगे। इस दौरान जीनोवा सोलर  उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस प्रकार का इवेन्ट 2021 में किया जा चुका है। उस आयोजन में भी द ग्रेट खली बतौर अतिथि मौजूद रहे थे। 
 
पोस्टर का किया विमोचन
खाजूवाला में होने वाले इस दूसरे आयोजन के पोस्टर का विमोचन जीनोवा सोलर के  राजस्थान सेल्स हेड युनुस खान के साथ शौकत अली,रफीक खान,प्रभू सैन,ओम  सियाग,विनय हर्ष,सुरेन्द्र गोदारा,रवि सियाग,राधेश्याम भांभू,विकास चौधरी,सांवतराम कूकणा आदि ने किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका तीसरा संस्करण बीकानेर  शहर में आयोजित करवाया जाएगा।
CWE live fight organized, The Great Khali and Gulshan Grover will be the chief guests
 
Bikaner. With the aim of promoting CWE fight, Genova Solar is organizing a live fight on November 9 in Khajuwala tehsil of Bikaner. WWE wrestler Dalip Singh Rana The Great Khali and cine actor Gulshan Grover will be present as guests in this event being held for the second time. Giving information to the journalists, Rajasthan Sales Head of Genova Solar Yunus Khan said that the country's famous singers Harjeet Harman and Ajay Hooda will also be a part of the program.
 
Who will also give their performances after the live fight. On this occasion, fifteen fighters of CWE will fight live. During this, Genova Solar consumers will also be honored. He told that even before this, such an event has been done in 2021. The Great Khali was also present as a guest in that event.
 
Poster released
The poster of this second event to be held in Khajuwala was released by Yunus Khan, Rajasthan Sales Head of Genova Solar, along with Shaukat Ali, Rafiq Khan, Prabhu Sain, Om Siyag, Vinay Harsh, Surendra Godara, Ravi Siyag, Radheshyam Bhambhu, Vikas Chaudhary, Sawantram Kukana etc. He said that soon its third edition will be organized in Bikaner city.