एग्जिट पोल के बाद बड़ा धमाका, तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दावं पर, कितनी सीटें अटका रहा है फलोदी सट्टा बाजार
एग्जिट पोल के बाद बड़ा धमाका, तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दावं पर, कितनी सीटें अटका रहा है फलोदी सट्टा बाजार
तमाम मीडिया एजेंसीज के एग्जिट पोल NDA को स्पष्ठ बहुमत दे रहे हैं। देश भर से चुनाव लड़ रहे कई केंद्रीय मंत्रियों की सींटे निकल रहीं हैं, लेकिन उनमें से कुछ की सीटें फंसती नजर आ रही है। इन सबके बीच अगर बात करें राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों की तो एग्जिट पोल भाजपा को 17 से लेकर 23 सीटें तक दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस को दो से सात तक सीटें मिल रही हैं। लेकिन इस सबके बीच हम जानने की कोशिश करेंगे की सट्टा बाजार में तीन केंद्रीय मंत्रियों की क्या हालात हैं? किसकी सीट को फंसा हुआ बता रहा है? और किसे क्लीयर मान रहा है?
दरअसल राजस्थान से तीन केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, जोधपुर सीट से चुनाव लड़ रहे है। उनकी जीत का दावा बाजार भी कर रहा है। हालात भी उनकी जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं और साथ ही एग्जिट पोल भी उन्हीं के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं अर्जुन मेघवाल।
मेघवाल बीकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत उनके पक्ष में बताई जा रही है। जीत भी बड़े अंतर से बताई जा रही है। सट्टा बाजार में दोनो के भाव बेहद ही कम हैं। तीसरे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हैं जो जैसलमेर - बाड़मेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने निर्दलीय रविन्द्र भाटी हैं। भाटी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है, इस सीट पर। कैलाश चौधरी को सबसे ज्यादा भाव मिल रहे हैं।
कैसा होता है सट्टा बाजार का गणित?
सट्टा बाजार की गणित की बात करें तो बाजार में जिसके भाव कम होते हैं उसकी जीत की गुंजाइश बेहद ज्यादा होती है। जबकि जिसके भाव ज्यादा दिखाई जाते हैं उनकी जीत की गुंजाइश काफी कम होती है। तीनों केंद्रीय मंत्रियों में से कैलाश चौधरी के भाव सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं।
Big explosion after exit polls, reputation of three Union ministers at stake, how many seats is Phalodi Satta Bazaar putting on hold
Exit polls of all media agencies are giving clear majority to NDA. Seats of many Union ministers contesting from across the country are coming out, but seats of some of them seem to be stuck. Amidst all this, if we talk about 25 Lok Sabha seats of Rajasthan, then exit polls are giving 17 to 23 seats to BJP. Whereas Congress is getting two to seven seats. But amidst all this, we will try to know what is the situation of three Union ministers in the Satta Bazaar? Whose seat is being said to be stuck? And which one is being considered clear?
Actually, three Union ministers are contesting elections from Rajasthan. Union minister Gajendra Singh is contesting from Jodhpur seat. The market is also claiming his victory. The circumstances are also pointing towards his victory and at the same time exit polls are also appearing in his favour. The second Union minister is Arjun Meghwal.
Meghwal is contesting from Bikaner seat and victory is being predicted in his favour. Victory is also being predicted by a big margin. In the satta bazaar, the rates of both are very low. The third Union Minister is Kailash Choudhary who is contesting from Jaisalmer-Barmer seat and independent candidate Ravindra Bhati is pitted against him. Bhati is said to have an upper hand on this seat. Kailash Choudhary is getting the highest rates.
What is the math of the satta bazaar?
If we talk about the math of the satta bazaar, then the one whose rates are low in the market has a very high chance of winning. Whereas the one whose rates are shown high has very low chances of winning. Out of the three Union Ministers, Kailash Choudhary's rates are being quoted as the highest.