प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर दौरे पर: देवी करणी दर्शन, जनसभा और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

आज पीएम मोदी बीकानेर दौरे पर! देवी करणी माँ के दर्शन, हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और पलाना में जनसभा – जानिए डायवर्जन रूट और पार्किंग की पूरी जानकारी

 0
प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर दौरे पर: देवी करणी दर्शन, जनसभा और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
.
MYCITYDILSE

प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर दौरे पर: देवी करणी दर्शन, जनसभा और ₹हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

Bikaner MYCITYDILSE| 22 मई 2025
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा करीब 3.5 घंटे का होगा जिसमें वह हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, देशनोक में देवी करणी माँ के दर्शन, तथा पलाना में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम में देश और राज्य के मंत्रीगण, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में आमजन शामिल होंगे।

 यातायात डायवर्जन और रूट प्लान

बीकानेर पुलिस प्रशासन ने देशनोक और पलाना में ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे। 22 मई 2025 को एनएच-62 (रासीसर से पलाना के बीच) पर नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

 सभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:

 गंगानगर रोड से:

बीकानेर → उदयरामसर → पलाना सभा स्थल

 नागौर/नोखा की दिशा से:

नोखा → भामटसर → जांगलू → पिथरासर → बरसिंहसर → पलाना

 जोधपुर की दिशा से भारतमाला मार्ग:

किशनासर → जांगलू → पिथरासर → बरसिंहसर → पलाना

 जयपुर/सीकर/सरदारशहर:

नौरंगदेसर → भारतमाला → रासीसर → मामटसर → जांगलू → पिथरासर → पलाना

 बीदासर/सुजानगढ़/सालासर:

जसरासर → साधासर → कुचोर → नापासर → उदयरामसर → पलाना

 कोलायत/जयसिंहदेसर:

पिथरासर → बरसिंहसर → पलाना

पांचू:

पांचू → किशनासर → जांगलू → पिथरासर → पलाना

नोखा से बीकानेर:

रासीसर इन्टरसेक्शन → भारतमाला → नौरंगदेसर → बीकानेर

वाहन पार्किंग व्यवस्था

सभा स्थल पलाना गांव में श्रीराम फूड मेगा पार्क को पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां 08 ब्लॉक्स बनाए गए हैं, जहां आगंतुक अपने वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क कर सभा में शामिल हो सकते हैं।

भारी वाहनों पर रोक

22 मई 2025 को सुबह 5 बजे से नीचे दिए गए मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा:

  • गांधी प्याऊ (जैसलमेर रोड)

  • शोभासर चौराहा (खाजूवाला रोड)

  • बीछवाल बाईपास (श्रीगंगानगर रोड)

  • जयपुर बाईपास चौराहा (जयपुर रोड)

  • नौरंगदेसर से बीकानेर शहर मार्ग

  • बीकानेर से नोखा मार्ग

 बीकानेर पुलिस की अपील

बीकानेर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे डायवर्ट किए गए मार्गों का पालन करें, और देशनोक व पलाना की यात्रा पर विशेष सतर्कता बरतें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर मे,यात्रा कार्यक्रम

- पीएम नरेंद्र मोदी आज रहेंगे बीकानेर दौरे पर
- पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे पहुंचेंगे नाल एयरपोर्ट,
- सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए होंगे रवाना,
- पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे करणी माता के करेंगे दर्शन,
- पीएम सुबह 11 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन,
- सुबह 11:30 बजे पीएम मोदी पलाना के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
- दोपहर 12 बजे पीएम मोदी पलाना में जनसभा को करेंगे संबोधित,
- पीएम मोदी दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना