48 घंटे बाद परिणाम, लेकिन राजस्थान के सट्टा बाजार में अभी से उलटफेर, इन सीटों पर मुकाबला रोचक
48 घंटे बाद परिणाम, लेकिन राजस्थान के सट्टा बाजार में अभी से उलटफेर, इन सीटों पर मुकाबला रोचक
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: अगले 48 घंटे बाद देश के करोड़ों लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि देश की 543 लोकसभा सीटों का रिजल्ट आने वाला है। हालांकि इस बार एक्जिट पोल में फिर भाजपा की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वही राजस्थान में इस बार भाजपा कमजोर होती साबित नजर आ रही है। क्योंकि यहां पर कांग्रेस को भी तीन से चार सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इतना ही नहीं अब एग्जिट पोल आने के बाद सट्टा बाजार भी सुर्खियों में आ चुका है। सट्टा बाजार के मुताबिक जिस प्रत्याशी के भाव सबसे कम होते हैं उसकी जीत की संभावना भी इतनी ही ज्यादा होती है।
बात करें राजस्थान की बाड़मेर सीट की तो यहां पर कैलाश चौधरी, उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सट्टा बाजार यहां पर बेनीवाल के 20 पैसे भाव दे रहा है। इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी के भाव 1.5 और कैलाश चौधरी के भाव 3 रुपए है। नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल के भाव 60 से 70 पैसे आ रहे हैं। जबकि ज्योति मिर्धा 1.25 पैसे है। चूरू सीट पर राहुल के भाव 60 से 70 पैसे तो वही देवेंद्र झाझरिया के 1.25 रुपए है। कोटा सीट पर ओम बिरला के भाव 40 से 45 पैसे तो वही गुंजल के 1.60 पैसे है।
राजस्थान में सट्टा बाजार गर्म
सीकर सीट पर इंडिया गठबंधन के अमराराम के भाव 40 से 50 पैसे तो सुमेधानंद के 1.50 रुपए है। झुंझुनू सीट पर कांग्रेस के विजेंद्र ओला के भाव 50 से 60 पैसे तो भाजपा के शुभकरण चौधरी के 1.30 रुपए है। वही बांसवाड़ा सीट पर महेंद्रजीत मालवीय के भाव 80 से 90 पैसे, राजकुमार के 1.15 रुपए है। यदि सट्टा बाजार के मुताबिक प्रत्याशियों की जीत होती है तो राजस्थान में कांग्रेस को गठबंधन के साथ मिलकर कर से पांच सीट मिल सकती है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि सट्टा बाजार के भावों के मुताबिक ही कोई परिणाम आए।
Results after 48 hours, but there is a reversal in the betting market of Rajasthan, the contest on these seats is interesting
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: The wait of crores of people of the country is going to end after the next 48 hours. Because the result of 543 Lok Sabha seats of the country is going to come. However, this time in the exit poll, BJP is again seen forming the government. At the same time, this time BJP seems to be proving to be weak in Rajasthan. Because here Congress is also being estimated to get three to four seats. Not only this, now after the exit poll, the betting market has also come into the headlines. According to the betting market, the candidate whose price is the lowest has the same high chances of winning.
Talking about the Barmer seat of Rajasthan, there is a triangular contest between Kailash Choudhary, Ummedaram Beniwal and Ravindra Bhati. The betting market is giving 20 paise price for Beniwal here. After this, Ravindra Singh Bhati's price is 1.5 and Kailash Choudhary's price is 3 rupees. Hanuman Beniwal's price on Nagaur seat is 60 to 70 paise, while Jyoti Mirdha's price is 1.25 paise. Rahul's price on Churu seat is 60 to 70 paise, while Devendra Jhajharia's is 1.25 rupees. Om Birla's price on Kota seat is 40 to 45 paise, while Gunjal's is 1.60 paise.
Satta market hot in Rajasthan
India alliance's Amararam's price on Sikar seat is 40 to 50 paise, while Sumedhanand's is 1.50 rupees. Congress's Vijendra Ola's price on Jhunjhunu seat is 50 to 60 paise, while BJP's Shubkaran Chaudhary's is 1.30 rupees. Mahendrajeet Malviya's price on Banswara seat is 80 to 90 paise, Rajkumar's is 1.15 rupees. If the candidates win according to the satta market, then Congress can get five seats in Rajasthan along with the alliance. However, it is not necessary that any result will come as per the prices of the speculative market.