गजानन्द राठी को मिली सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक स्नातकोतर उपाधि

गजानन्द राठी को मिली सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक स्नातकोतर उपाधि

गजानन्द राठी को मिली सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक स्नातकोतर उपाधि

उपाधि मिलने पर पूरे क्षेत्र में छाई खुशी की लहर सभी ने दी शुभकामनाएं 


नोखा उपखंड क्षेत्र के गजानन्द राठी पुत्र मनोज राठी, पोत्र चुन्नीलाल राठी, नोखा को डेपॉल यूनिवर्सिटी शिकागो, इलिनोइस USA ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं प्रचालन-तन्त्र सप्लाई चेन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक पर स्नातकोत्तर उपाधि मास्टर डिग्री से समान्नित किया है। राठी को डिग्री मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। और राठी को सभी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया है।

 डिग्री मिलने पर पूरे परिवार में खुशियां छाई है। साथ ही सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी खुशी की एक लहर देखी जा रही है। जिस तरह से राठी को यह उपाधि मिली है। उपाधि मिलने पर सामाजिक संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि जिस तरह एक नौजवान युवा ने विदेश में जाकर अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। 

यह काबिले तारीफ है। इस नौजवान ने न केवल क्षेत्र का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है जिस तरह विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन किया है। इस नौजवान युवा ने जिस तरह कड़ी मेहनत करके और यह मुकाम हासिल किया है। और अपना और अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया है। यह वाकई ही काबिले तारीफ है।राठी को जन अधिकार सेना संगठन के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान ,बीकानेर जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरड़िया व अन्य लोगों ने बधाई दी।

Gajanand Rathi gets Master's degree in Supply Chain Management and Logistics

Wave of happiness spread across the region on getting the degree, everyone congratulated

Gajanand Rathi son Manoj Rathi of Nokha subdivision area, grandson Chunnilal Rathi, Nokha have been awarded Master's degree in Supply Chain Management and Logistics by DePaul University Chicago, Illinois USA. There is a wave of happiness across the region on Rathi getting the degree. And everyone has given Rathi lots of blessings wishing him a bright future.

Happiness spread across the entire family on getting the degree. Along with this, a wave of happiness is also being seen in social organizations and social workers. The way Rathi has got this degree. On getting the degree, State Treasurer of Social Organization Kanaram Sharma said that the way a young man has achieved this position by going abroad with his hard work.

This is commendable. This young man has not only brought glory to the region but also to the entire country, the way he has brought glory to India by going abroad. The way this young man has achieved this position by working hard and has brought glory to himself and his family is truly commendable. Rathi was congratulated by Jan Adhikar Sena organisation's state in-charge Harisingh Chauhan, Bikaner district vice-president Sandeep Choradia and others.