पूर्व मंत्री के पत्नी-बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात चोरी करने का है आरोप

पूर्व मंत्री के पत्नी-बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात चोरी करने का है आरोप

पूर्व मंत्री के पत्नी-बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात चोरी करने का है आरोप

राजस्थान के भरतपुर में पूर्व राजपरिवार  के सदस्यों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. शुक्रवार को इस मामले ने अलग मोड ले लिया. पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह  ने अपनी पत्नी दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ शहर के मथुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और बेटे ने दिल्ली स्थित बैंक लॉकर से 10 किलो सोना और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं. दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह ने वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के बीच में 16 बार लॉकर को खोला था और सामान निकाल लिया था. लॉकर में रखे स्वर्ण-आभूषण करोड़ों रुपए के हैं.

पत्नी-बेटे के ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र देने का किया दावा
विश्वेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट एक पंजीकृत ट्रस्ट है जिसमें दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह सदस्य थे. दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह परिवादी के पत्नी और पुत्र हैं लेकिन उन्होंने ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. इसलिए उनकी ट्रस्ट से सदस्यता 19 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है.

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में है लॉकर
विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने 2 अप्रैल 2011 को जयपुर के मोहित ज्वेलर्स से 10 किलो सोना खरीदा था और भरतपुर में उसको सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था नहीं थी. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सोने को New Delhi Vault Limited,D-70 Defence Colony,New Delhi में लॉकर संख्या 1402 मैं रख दिया था जिसमें अन्य आभूषण भी रखे हुए थे. 

यह लॉकर विश्वेंद्र सिंह उनकी पत्नी और पुत्र तीनों के नाम से खोला गया था. वर्ष 2019 तक लॉकर में रखे स्वर्ण और आभूषण सुरक्षित देखे गए थे मगर वर्ष 2020 में शिकायतकर्ता का अपनी पत्नी और पुत्र के बीच विवाद हो गया था. पत्नी और पत्नी शिकायतकर्ता विश्वेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की और उनको महल से बाहर निकाल दिया था.

Former minister Vishvendra Singh lodged an FIR against his wife and son, accused of stealing diamonds and jewels worth crores of rupees

There has been a long-running dispute between the members of the former royal family in Bharatpur, Rajasthan. On Friday, the matter took a different turn. Former royal family member and former cabinet minister Vishvendra Singh has lodged an FIR against his wife Divya Singh and son Anirudh Singh at the Mathura Gate police station in the city.

Former minister Vishvendra Singh has alleged that his wife and son have stolen 10 kg of gold and diamonds and jewels from a bank locker in Delhi. Divya Singh and Anirudh Singh opened the locker 16 times between the year 2020 and the year 2024 and took out the goods. The gold jewelery kept in the locker is worth crores of rupees.

Claimed to have resigned from the membership of the trust of his wife and son

While filing the complaint, Vishwendra Singh has written that Bharatpur Royal Family Religious and Ceremonial Trust is a registered trust in which Divya Singh and Anirudh Singh were members. Divya Singh and Anirudh Singh are the wife and son of the complainant but they had resigned from the membership of the trust. Therefore, their membership from the trust has ended on 19 March 2024.

The locker is in Defence Colony, Delhi

Vishwendra Singh says that he had bought 10 kg of gold from Mohit Jewelers of Jaipur on 2 April 2011 and there was no proper arrangement to keep it safe in Bharatpur. Therefore, for security reasons, the gold was kept in locker number 1402 in New Delhi Vault Limited, D-70 Defence Colony, New Delhi, in which other jewellery was also kept.

This locker was opened in the name of Vishwendra Singh, his wife and son. Till the year 2019, the gold and jewellery kept in the locker were found to be safe but in the year 2020, there was a dispute between the complainant and his wife and son. The wife and son beat up the complainant Vishwandra Singh and threw him out of the palace.