सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, एमजीजीएस बरगला धोरा बनी ओवरऑल चैंपियन

बीकानेर में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिंथेटिक ट्रैक पर 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) का भव्य आयोजन हुआ। लगभग 800 छात्राओं ने भाग लेकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

 0
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, एमजीजीएस बरगला धोरा बनी ओवरऑल चैंपियन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्रा वर्ग का भव्य आयोजन

बीकानेर। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिंथेटिक ट्रैक पर 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) का आयोजन उत्साह और उमंग के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बीकानेर महिला मंडल सी. सै. विद्यालय के डायरेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ और श्री रामकुमार पुरोहित के कर-कमलों द्वारा किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजयपाल सिंह (प्राचार्य, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल) और श्री अनिल बोड़ा (ADEO Sports) रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन श्री बीकानेर महिला मंडल सी. सै. विद्यालय द्वारा किया गया, जबकि कांता जांगिड़ प्रतियोगिता संयोजिका रहीं। कार्यक्रम संचालन दिलीप सिंह भाटी ने किया, चंद वर्मा ट्रैक इवेंट प्रभारी रहे और बी. डी. हर्ष ने फोटो फ़िनिशिंग का कार्य संभाला।

इस प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 800 छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
17 वर्ष वर्ग में 100 और 200 मीटर दौड़ में डिम्पल (बी.एल.एम. गुरुकुल) ने बाजी मारी।
19 वर्ष वर्ग में 100 और 400 मीटर दौड़ में टैगोर बाल विद्या निकेतन की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

17 वर्ष वर्ग में एमजीजीएस बरगला धोरा की प्रियंका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता।
वहीं 19 वर्ष वर्ग में श्रेष्ठ एथलीट का सम्मान टैगोर बाल विद्या निकेतन विद्यालय की छात्रा को मिला।

टीम प्रदर्शन में एमजीजीएस बरगला धोरा बीकानेर ने 17 और 19 दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैगला (17 वर्ष वर्ग) और टैगोर बाल विद्या निकेतन (19 वर्ष वर्ग) उपविजेता रहे।

समापन अवसर पर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा—

“खेल न केवल अनुशासन और मेहनत का प्रतीक हैं, बल्कि यह जीवन में आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं।”