बीकानेर: करंट से व्यक्ति की मौत, मृतक के छोटे भाई ने मर्ग दर्ज करवायी रिपोर्ट
बीकानेर: करंट से व्यक्ति की मौत, मृतक के छोटे भाई ने मर्ग दर्ज करवायी रिपोर्ट
बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में मृतक के छोटे भाई सवाई सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई उम्मेद सिंह बीते 15 सालों से बीकानेर में रहकर मजदूरी करता था।
प्रार्थी अपने काम से नापासर गया हुआ था। इसी दौरान उसके घर से भतीजी का फोन आया और कहा कि उम्मेद सिंह को करंट लग गया। जब तक प्रार्थी बीकानेर पहुंचा तो उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bikaner: Person died due to electric shock, younger brother of the deceased filed a case report
Bikaner. There has been news of a person's death due to electrocution. In this regard, the deceased's younger brother Sawai Singh has lodged a complaint at the JNVC police station. The applicant told that his elder brother Umed Singh used to live and work as a laborer in Bikaner for the last 15 years.
The applicant was absent from his work. Meanwhile, a call came from his niece from his house and said that Umed Singh got electrocuted. By the time the applicant reached Bikaner, he had died. Based on the report of the applicant, the police have registered a case and started investigation.