बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने मनाई विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती को सृजन दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता और वोकल फॉर लोकल का संकल्प लिया।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने मनाई विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में
बीकानेर, 17 सितंबर।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती को सृजन दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में बड़े उत्साह से मनाया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के तेलचित्र के समक्ष द्विप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण किया गया।
विश्वकर्मा जयंती का महत्व
मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर माना जाता है। सोने की लंका, पुष्पक विमान और विभिन्न अस्त्र-शस्त्र उनकी ही कृतियां हैं। आज पूरी दुनिया उन्हें शिल्प और यांत्रिकी के देवता के रूप में नमन करती है।
मोदी जन्मदिन पर संकल्प दिवस
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सचिव संजय जैन सांड ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उपस्थित सदस्यों ने पॉलिथीन का उपयोग न करने और अपने आसपास की सफाई रखने का शपथ लिया।
भाजयूमो नेताओं का उद्बोधन
भाजयूमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास ने मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि अभावों में पले मोदी जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है और आज पूरी दुनिया उनके नेतृत्व को मान रही है।
वोकल फॉर लोकल पर जोर
भाजपा आईटी विभाग के सह संयोजक विजय बाफना ने कहा कि व्यापारियों और युवा उद्यमियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देना चाहिए। यह केवल उद्योग और राजस्व का विषय नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव ईमरान राठौड़, वरिष्ठ सदस्य जनक प्रकाश हर्ष, प्रचार प्रसार मंत्री सुशील कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंघोदिया, पूर्व अध्यक्ष दिनेश महात्मा, युवा नेता मुदित खंजाची, कमल गहलोत, शांति लाल कोचर, विनोद भोजक, शिव सिंह शेखावत, भव्यदत्त भाटी, राजु मेहरा और कुलदीप रंगा सहित अनेक व्यापारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Bikaner Vyapar Udyog Mandal Celebrates Vishwakarma Jayanti and PM Modi's Birthday as Sankalp Diwas
Bikaner, September 17.
The Bikaner Vyapar Udyog Mandal celebrated Lord Vishwakarma Jayanti as Creation Day and Prime Minister Narendra Modi's birthday as Sankalp Diwas with great enthusiasm. On this occasion, lamps were lit and garlands were offered before the oil painting of Lord Vishwakarma.
Significance of Vishwakarma Jayanti
Mandal President Jugal Rathi explained that Lord Vishwakarma is considered the world's first engineer. The golden Lanka, the Pushpak Viman, and various weapons are his creations. Today, the entire world pays homage to him as the god of crafts and mechanics.
Sankalp Diwas on Modi's Birthday
Prime Minister Narendra Modi's birthday was celebrated as Sankalp Diwas on this occasion. Secretary Sanjay Jain Sand welcomed all the visitors and administered a pledge for cleanliness. The members present pledged not to use polythene and to keep their surroundings clean.
Addresses by BJYM Leaders
BJYM City President Ved Vyas called for inspiration from Modi's life. Rural President Jasraj Sinwar said that Modi, raised in poverty, has dedicated his entire life to the nation, and today the entire world recognizes his leadership.
Emphasis on Vocal for Local
BJP IT Department Co-ordinator Vijay Bafna said that businessmen and young entrepreneurs should emphasize "Vocal for Local." This is not just a matter of industry and revenue, but a symbol of nationalism and a self-reliant India.
Digits Present
Present on the occasion were Vice President Ved Prakash Agarwal, Joint Secretary Imran Rathod, Senior Member Janak Prakash Harsh, Publicity Minister Sushil Kumar Yadav, Executive Member Satyanarayan Singhodia, Former President Dinesh Mahatma, Youth Leader Mudit Khanjachi, Kamal Gehlot, Shanti Lal Kochhar, Vinod Bhojak, Shiv Singh Shekhawat, Bhavyadutt Bhati, Raju Mehra, and Kuldeep Ranga, along with numerous businessmen and members.



