पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बीकानेर भाजपा देहात का इतिहास – 2118 यूनिट रक्तदान
बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा देहात के नेतृत्व में 2118 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रचा गया। यह आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अहम कदम है।

बीकानेर भाजपा देहात ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर रचा इतिहास – 2118 यूनिट रक्तदान, बन रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
बीकानेर, 17 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए बीकानेर भाजपा देहात ने ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों – नोखा, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, मोमासर, देशनोक, तोलियासर, उदासर सहित पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर रक्तदान हुआ। इस अवसर पर कुल 2118 यूनिट रक्तदान किया गया।
अर्जुनराम मेघवाल बोले – पीएम मोदी जन्मदिन पर बन रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत देशभर में लाखों यूनिट रक्तदान हो रहा है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है।
श्याम पंचारिया ने जताई खुशी
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2118 यूनिट रक्तदान कर बीकानेर ने इतिहास रचा है। यह जनता के प्यार और मोदी जी के प्रति भावनाओं को दर्शाता है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी
संयोजक महेंद्र ढाका ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण समेत अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
यह आयोजन न केवल सेवा सप्ताह का प्रतीक है बल्कि बीकानेर को रक्तदान में नई पहचान भी दिला रहा है।
Bikaner BJP Rural Creates History on PM Modi's Birthday – 2,118 Units of Blood Donated, Setting a World Record
Bikaner, September 17.
Celebrating Prime Minister Narendra Modi's 75th birthday as a Seva Saptah, Bikaner BJP Rural organized a historic blood donation camp. Organized under the leadership of District President Shyam Pancharia, this camp saw large-scale blood donations across the rural areas of Nokha, Dungargarh, Lunkaransar, Momasar, Deshnok, Toliyasar, and Udasar. A total of 2,118 units of blood were donated on this occasion.
Arjun Ram Meghwal Said – World Record Set on PM Modi's Birthday
Chief Guest, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal, said that Prime Minister Narendra Modi is the most popular and powerful leader in the world today. India is continuously progressing under his leadership. He said that under the Blood Donation Amrit Mahotsav 2.0, millions of units of blood are being donated across the country on PM Modi's birthday, setting a world record.
Shyam Pancharia expressed happiness
BJP Rural District President Shyam Pancharia said that Bikaner has created history by donating 2,118 units of blood on Prime Minister Narendra Modi's birthday. This reflects the public's love and affection for Modi. All blood donors were honored with certificates.
Large Participation of BJP Workers and Villagers
Coordinator Mahendra Dhaka reported that local public representatives, BJP workers, and villagers enthusiastically participated in the camp. MLA Vishwanath Meghwal, District Incharge Om Saraswat, OBC Morcha State President Champalal Gaidar, State Vice President Mahavir Charan, and many other leaders and workers were present.
This event not only symbolizes the Service Week but is also giving Bikaner a new identity in blood donation.