सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने मांगी केस की स्टेटस रिपोर्ट, कसौली कोर्ट में दिया है अपनी रिपोर्ट को लेकर पत्र

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने मांगी केस की स्टेटस रिपोर्ट, कसौली कोर्ट में दिया है अपनी रिपोर्ट को लेकर पत्र

> सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने मांगी केस की स्टेटस रिपोर्ट, कसौली कोर्ट में दिया है अपनी रिपोर्ट को लेकर पत्र

हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में पीड़िता ने कसौली कोर्ट में पत्र देकर अपने केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसमें पीड़िता ने पूछा है कि अब तक उसके केस में पुलिस जांच कितनी आगे पहुंची है, इसकी रिपोर्ट उसे दी जाए। हालांकि, अभी कसौली कोर्ट में 17 फरवरी तक छुट्टियां हैं।

ऐसे में अब कोर्ट ने उसके बाद पुलिस से मामले की पूरी रिपोर्ट मांग ली है। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह जब कोर्ट खुले थे तो पीड़िता की सहेली के बयान भी कोर्ट में लिए गए। इसमें सहेली ने सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात होने से इन्कार किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसे कोर्ट खुलने के बाद पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें पुलिस को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। जिससे यह केस काफी कमजोर हो गया है। 13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।