शहीद ए आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित, बीकानेर में हुआ आयोजन

शहीद ए आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित, बीकानेर में हुआ आयोजन
"लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा" — भगत सिंह
बीकानेर, 23 मार्च: शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रुप ऑफ भगत सिंह के महासचिव पवन कुमार राठी के नेतृत्व में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित भगत सिंह पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
देशभक्ति के पथ पर चलने की प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव पवन कुमार राठी और शिक्षक नेता संजीव कुमार यादव ने कहा कि भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान हमें सिखाता है कि सच्ची देशभक्ति निस्वार्थ प्रेम और समर्पण में निहित होती है।
समाजसेवी और शिक्षक नेता मोहर सिंह सलावद ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार और आदर्श आज भी जीवंत हैं। हर भारतीय के हृदय में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर अभिषेक दैय्या, खनक देवड़ा, रिद्धि चौहान, भव्य भंडारी, माण्विक सोनी, कनिका खत्री, ऋषिका जोशी, वंशिका जोशी, अभिषेक तंवर, संदीप सिंह, डूंगर उपाध्याय, मनीष भाटी, युसूफ, अमन चौहान, आदित्य चौहान, अदिति चौहान, खुशाल देवड़ा, करण शर्मा, और निखिल गहलोत सहित कई गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित रहे।
शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम बीकानेर में देशभक्ति की भावना को पुनर्जीवित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। आयोजकों ने इस संकल्प को दोहराया कि वे भगत सिंह के विचारों को समाज में प्रसारित करते रहेंगे।
"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।"