परिवहन विभाग का एडीजी ट्रैफिक को पत्र:हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कटेगा चालान, अंतिम अंक 7, 8 वालों को 30 मई तक का मौका

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहनों का चालान काटा जाएगा। अंतिम अंक 7, 8 वाले 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पर्ची दिखाने पर चालान नहीं कटेगा।

परिवहन विभाग का एडीजी ट्रैफिक को पत्र:हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कटेगा चालान, अंतिम अंक 7, 8 वालों को 30 मई तक का मौका

परिवहन विभाग का एडीजी ट्रैफिक को पत्र:हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कटेगा चालान, अंतिम अंक 7, 8 वालों को 30 मई तक का मौका

अंतिम अंक 1 से 6 तक वाले भी आवेदन कर सकेंगे, आवेदन पर्ची दिखाने पर नहीं कटेगा चालान पांच साल पुराने वाहनों पर हाई सिक्याेरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए 40 दिन का समय शेष रह गया है। इस दौरान केवल अब जिन वाहनों के पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 7 व 8 है, उन्हें 31 मई 2024 तक और पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 9 व 0 है, उन्हें 30 जून 2024 तक वाहनों पर हाई ​सिक्याेरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं अंतिम अंक 1 से 6 तक वाले भी आवेदन कर सकेंगे, आवेदन पर्ची दिखाने पर उनका चालान नहीं काटा जाएगा। निर्धारित समय पर वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगने पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसीएस परिवहन श्रेया गुहा ने एडीजी ट्रैफिक को एक पत्र लिखा है।

ऐसे कर सकेंगे नई नंबर प्लेट के लिए आवेदन
नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिक काे सियाम सॉफ्टवेयर पर जाना हाेगा। सबसे ऊपर की लाइन में बुक एचएसआरपी पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद एक फॉर्मेंट खुलेगा। जिसमें वाहन की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद नियम व शर्त के हिसाब से कार्रवाई करनी हाेगी।

इसके बाद जिस कंपनी का वाहन होगा। वाहन की कंपनी चुननी पड़ेगी। क्लिक करने पर शहर और डीलर्स का नाम चयन करना हाेगा। चयन करने पर नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन तारीख और फीस भरने के बाद स्लीप लेनी हाेगी। निर्धारित तारीख काे संबंधित डीलर पर जाकर प्लेट लगवानी हाेगी।

ये रहेगी दर : दुपहिया वाहन के लिए 425 रुपए, कार के लिए 695, मध्यम और भारी वाहन के लिए 730 रुपए और टैक्टर-कृषि कार्य से जुडे वाहनों के लिए 495 रुपए की है।

Transport Department's letter to ADG Traffic: If there is no high security number plate, challan will be issued, those with last digit 7, 8 have a chance till 30th May

Those having last digits 1 to 6 will also be able to apply, challan will not be deducted on showing the application slip. 40 days are left to install High Security Number Plate (HSRP) on five year old vehicles. During this time, only those vehicles whose last digit of registration number is 7 and 8 can apply till 31 May 2024 and those whose last digit of registration number is 9 and 0 can apply for installing high security number plate on their vehicles till 30 June 2024. Can.

Those having last marks from 1 to 6 will also be able to apply, their challan will not be deducted on showing the application slip. If HSRP number plates are not installed on vehicles within the stipulated time, action will be taken by the traffic police and RTO. For this, ACS Transport Shreya Guha has written a letter to ADG Traffic.

This way you can apply for a new number plate
To install the number plate, the vehicle owner will have to go to SIAM software. You have to apply for HSRP booked in the top line. After this a form will open. In which vehicle details will have to be filled. After this, action will have to be taken as per the terms and conditions.

After this, the company to which the vehicle belongs. You will have to choose the vehicle company. On clicking, you will have to select the city and dealers name. On selection, you will have to take the slip after filling the date and fees online for the number plate. You will have to go to the concerned dealer on the scheduled date to get the plate installed.

The rates will be: Rs 425 for two-wheelers, Rs 695 for cars, Rs 730 for medium and heavy vehicles and Rs 495 for tractors and vehicles used for agricultural purposes.