दुःखद घटना: सड़क हादसे में मूलचंद मारू के इकलौते पुत्र दीपक का निधन, अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे सांत्वना देने
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मूलचंद मारू के 23 वर्षीय पुत्र दीपक की दुर्घटना में मौत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रामगोपाल सुथार और कई जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
दुःखद घटना: सड़क हादसे में मूलचंद मारू के इकलौते पुत्र दीपक का निधन, अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे सांत्वना देने
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)। शहर में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब जयपुर प्रवासी एवं श्रीडूंगरगढ़ निवासी व्यापारी मूलचंद मारू के 23 वर्षीय इकलौते पुत्र दीपक मारू का सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया। इस दर्दनाक खबर से क्षेत्र में गहरा शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार, दीपक रात्रि में अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पर बने गड्ढे के कारण उनकी घस्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दीपक को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दीपक अपने पिता के साथ होलसेल व्यापार को संभालते थे और व्यापारिक जगत में उनकी ईमानदारी व व्यवहारिकता के लिए जाने जाते थे।
केंद्रीय मंत्री पहुंचे श्रीडूंगरगढ़:
इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वयं श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पिता मूलचंद मारू, चाचा तोलाराम मारू, परिजन राधेश्याम मारू, ललित कुमार मारू (वकील), गोपाल राम मारू, भंवरलाल मारू सहित परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
केंद्रीय मंत्री के साथ विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष व राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश बारूपाल, पूर्व पार्षद शिवरतन सारस्वत, मंत्री के निजी सचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित, पार्षद रजत आसोपा, ओमनाथ सिद्ध, नवरत्न सिंह राजपुरोहित और पूसाराम सुथार सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।
जयपुर में भी शोक सभा:
दीपक मारू के निधन की खबर जैसे ही जयपुर पहुंची, व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। जयपुर के सैकड़ों व्यापारियों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने कहा कि दीपक का व्यवहार सभी के साथ सौहार्दपूर्ण था और वे व्यापारियों के बीच एक सम्मानित व्यक्ति थे।
परिवार का दुःख:
दीपक के ताऊ तोलाराम मारू ने बताया कि “हमारे परिवार के लगभग 25 घर हैं, लेकिन इस उम्र में इतनी दुखद घटना पहली बार हुई है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।”
पूरे श्रीडूंगरगढ़ में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है। समाजजन व व्यापारी वर्ग ने परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Tragic incident: Deepak, the only son of Moolchand Maru, died in a road accident; Arjun Ram Meghwal rushed to offer condolences.
Sridungargarh (Bikaner). A wave of grief swept through the city when Deepak Maru, the 23-year-old only son of Moolchand Maru, a Jaipur-based businessman and resident of Sridungargarh, died suddenly in a road accident. This tragic news cast a pall of grief over the area.
According to reports, Deepak was returning home from his shop at night. A pothole on the road caused his scooter to overturn, resulting in serious injuries and his death on the spot. Deepak ran a wholesale business with his father and was known for his honesty and practicality in the business world.
Union Minister arrives in Sridungargarh:
Upon learning of this tragic incident, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal personally visited Sridungargarh and met with the bereaved family and expressed his condolences. He consoled his father, Moolchand Maru, his uncle, Tola Ram Maru, and family members, including Radheshyam Maru, Lalit Kumar Maru (lawyer), Gopal Ram Maru, and Bhanwarlal Maru.
The Union Minister was accompanied by Vishwakarma Skill Development Board Chairman and Minister of State, Ram Gopal Suthar, OBC Morcha District President Vinod Giri Gusai, senior advocate Chandraprakash Barupal, former councilor Shivratan Saraswat, the minister's personal secretary, Vikram Singh Rajpurohit, councilors Rajat Asopa, Omnath Siddha, Navratna Singh Rajpurohit, and Pusharam Suthar, along with several social workers.
Condolence meeting in Jaipur:
As soon as the news of Deepak Maru's passing reached Jaipur, a wave of grief swept through the business community. Hundreds of Jaipur businessmen held condolence meetings to pay their respects. Everyone remarked that Deepak was cordial with everyone and was a respected figure among businesspeople.
Family's grief:
Deepak's uncle, Tola Ram Maru, said, "Our family has about 25 families, but this is the first time such a tragic incident has happened at this age. The women are inconsolable."
An atmosphere of grief has gripped Sridungargarh over this accident. The community and business community have prayed for the family's strength to endure this unbearable pain.


