बीकानेर में स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस कर रही पूछताछ

बीकानेर में 3.98 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए तीन युवक, कोटगेट पुलिस कर रही पूछताछ, तस्करी के स्रोत और गंतव्य की जानकारी जुटाई जा रही है।

Apr 29, 2025 - 15:42
 0
बीकानेर में स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस कर रही पूछताछ
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

बीकानेर: कोटगेट पुलिस ने 3 युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा, पूछताछ जारी

बीकानेर, 29 अप्रैल।  शहर में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत कोटगेट पुलिस ने सोमवार को तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3.98 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी स्मैक कहां से लाए और किसे देने वाले थे।

 आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार युवकों की पहचान निम्न रूप से हुई है:

  • बजरंग जाजड़ा (निवासी: सुजानदेसर)

  • मुकेश कुहार

  • सुनील माली (निवासी: सुजानदेसर हालपता चौपड़ा बाड़ी)

इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 कहां से आई स्मैक?

पुलिस को अब यह पता लगाना है कि यह स्मैक किससे खरीदी गई और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। कोटगेट थाना अधिकारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।