बीकानेर में आतंकी हमले जैसी घटना से फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने किया खुलासा

बीकानेर में आतंकी हमले जैसी घटना से फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने किया खुलासा
. .

बीकानेर में आतंकी हमले जैसी घटना से फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने किया खुलासा

बीकानेर, 7 मई। बीकानेर में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब नाल थाना क्षेत्र से "आतंकी हमले" जैसी घटना की खबर सामने आई। थाने में अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे मौजूद पुलिसकर्मी और आम नागरिक सहम गए। कई लोग जमीन पर गिर पड़े, और शुरुआती पल में इसे वास्तविक हमला समझा गया।

हालांकि कुछ देर बाद जब आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया, तब खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना एक पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी, जो देश के प्रधानमंत्री के निर्देश पर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के उद्देश्य से की जा रही है।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस और आमजन को ऐसी आपात परिस्थितियों के लिए तैयार करना है, ताकि किसी भी आतंकवादी हमले की स्थिति में तत्काल और सही प्रतिक्रिया दी जा सके।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। यह ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए की गई थी।