नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया; मामला दर्ज
बीकानेर में नाबालिग से रेप कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया, पुलिस जांच में जुटी।

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया; मामला दर्ज
बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र से नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है।
पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि युवक ने पहले उनकी बेटी को शादी का वादा किया और फिर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने की धमकी दी।
पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीआई सुरेंद्र प्रजापत को सौंपी गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
इलाके में आक्रोश और चिंता
घटना के बाद से खाजूवाला क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। लोग ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।