भीड़ बढ़ी तो रेलवे का बड़ा फैसला: राजस्थान से मुंबई तक चलेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, सिर्फ एक ट्रिप
रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मदार–बान्द्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) चलाने की घोषणा की। 11 और 12 दिसंबर को चलने वाली इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे।
भीड़ बढ़ी तो रेलवे का बड़ा फैसला: राजस्थान से मुंबई तक चलेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, सिर्फ एक ट्रिप
रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और बढ़ते यातायात को देखते हुए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मदार–बान्द्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन केवल एक बार चलेगी और दोनों दिशाओं में इसकी यात्रा तिथियां 11 और 12 दिसंबर 2025 तय की गई हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09603 मदार–बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 11 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे मदार स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 8:40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 10 मिनट रुककर 8:50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 3:35 बजे ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन के मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली प्रमुख ठहराव होंगे। यह रूट राजस्थान और गुजरात से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है।
इसी तरह वापसी यात्रा के लिए 09604 बान्द्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 12 दिसंबर 2025 को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 6:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:40 बजे दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी। इस रूट में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।
रेलवे ने बताया कि यात्रियों के लिए इस रेलसेवा में कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे, जिनमें
● 03 सेकंड AC
● 10 थर्ड AC
● 02 थर्ड AC इकोनोमी
● 03 स्लीपर (द्वितीय शयनयान)
● 02 साधारण श्रेणी
● 02 पॉवर कार
शामिल हैं।
यात्रियों को AC और नॉन-AC दोनों तरह की अच्छी संख्या में बर्थ मिलने का विकल्प रहेगा। रेलवे का कहना है कि भीड़ को प्रबंधित करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह स्पेशल ट्रेन एक बेहतर समाधान है।
चूंकि यह केवल एक ट्रिप के रूप में चलाई जा रही है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे टिकट समय पर बुक करवा लें। मुंबई और राजस्थान के बीच विशेषकर दिसंबर में यात्रियों की संख्या बहुत अधिक रहती है, ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए राहत बनकर आएगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी इस तरह की स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। अभी के लिए यह विशेष सेवा भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है।


