मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुड टच और बेड टच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुड टच और बेड टच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एस के बाल निकेतन में समाजसेविका श्रीमती सबिया खातून के मुख्य आतिथ्य और संस्था प्रधान श्री उमर दराज की अध्यक्षता में गुड टच और बेड टच विषयक प्रशिक्षण मय गोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में मानवता पशुता में ढलती जा रही है आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग छोटे बच्चों और शिशुओं को निशाना बनाने लगे हैं जो अपने यौन आकर्षण के लिए इनका गलत इस्तेमाल करते हैं इस तरह के ज्यादातर अपराधी घर में से ही या आस पड़ोस या जान पहचान वाले ही होते हैं बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती है माता-पिता अपना कर्तव्य केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा खान-पान और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं लेकिन वर्तमान में इन सभी के साथ गुड टच और बेड टच के बारे में बताना भी एक जरूरी विषय है
मुख्य अतिथि श्रीमती सबिया खातून के अनुसार माता-पिता अपने बच्चों को इस प्रकार की जानकारी देने में बहुत संकोच करते हैं जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों के बदलते व्यवहार के बारे में जानकारी रखें बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना सबसे जरूरी है बच्चों के मन से डर को दूर करना चाहिए और इसके साथ ही उन्हें ना कहना सिखाया जाना चाहिए अगर कोई गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो वह प्रताड़ित करने वाले से डरे नहीं बल्कि उन्हें ऐसा न करने के लिए बोले और ऐसे समय पर बहुत तेजी से चिल्लाने के लिए प्रेरित करें ताकि आसपास वाले लोग सहायता के लिए इकट्ठा हो सके अतः गुड टच और बैड टच की जानकारी देना माता-पिता का प्रथम दायित्व है
इस पुनीत अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती फिरोज बानो ने सभा में उपस्थित समस्त अभिभावकों को मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने चुनाव होने को है वोट देना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है आपका वोट अमूल्य है प्रत्येक व्यक्ति को न केवल वोट देना चाहिए बल्कि दूसरों को भी जो नकारात्मक सोच रखते हैं उन्हें भी बिना किसी जात-पात के केवल पढ़े लिखे योग्य और कर्मठ उम्मीदवार को ही वोट देने हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि आपकेअमूल्य वोट से हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में जा सके सभा के अंत में संस्था प्रधान ने समस्त अध्यापकों अभिभावकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त विद्यार्थियों को आज मिली शिक्षा को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर समाज की गणमान्य लोगों में श्रीमती विजयलक्ष्मी श्री भरत शर्मा श्रीमती जमशेद जहां श्री विष्णु प्रकाश और गिरिराज शर्मा उपस्थित थे
Good touch and bad touch training program organized under voter awareness campaign
A training seminar and voter awareness campaign on Good Touch and Bed Touch was organized in SK Bal Niketan under the chief hospitality of social worker Smt. Sabia Khatoon and under the chairmanship of organization head Mr. Umar Daraz.
On this occasion, the program chairman while addressing the gathering said that at present humanity is slipping into animalism. People with criminal tendencies have started targeting small children and infants and misuse them for their sexual attraction. Most of such people The criminals are from within the house or from the neighborhood or acquaintances. The main reason for the increasing crimes against children is the lack of awareness among the children. Parents consider their duty limited only to providing good education, food and good values to the children. But at present it is an important topic to tell about good touch and bad touch along with all these.
According to Chief Guest Mrs. Sabia Khatoon, parents are very hesitant in giving this type of information to their children due to which children become victims of sexual exploitation. Parents should be aware about the changing behavior of children. To increase self-confidence in children. The most important thing is that fear should be removed from the mind of children and along with this they should be taught to say no. If someone tries to touch them inappropriately then they should not be afraid of the abuser but should tell them not to do so and at such times But encourage them to shout very loudly so that people around can gather for help, hence it is the first responsibility of the parents to give information about good touch and bad touch.
On this auspicious occasion, the president of the organization, Mrs. Firoz Bano, while addressing all the parents present in the meeting during the voter awareness campaign, said that elections are to be held next month, it is the right of every person to vote, your vote is invaluable, every person should not only vote. We should also encourage others who have negative thoughts to vote only for educated, qualified and hardworking candidates without any caste discrimination so that the future of our country can be in safe hands with your invaluable vote. At the end of the meeting. The head of the institution expressed his gratitude to all the teachers, parents and visitors and inspired all the students to implement the education received today in their lives. On this occasion, among the dignitaries of the society, Mrs. Vijayalakshmi, Mr. Bharat Sharma, Mrs. Jamshed Jahan, Mr. Vishnu Prakash and Giriraj Sharma were present. Were