धारदार हथियारों से परिवार पर हमला, मामला दर्ज

धारदार हथियारों से परिवार पर हमला, मामला दर्ज
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव में एक परिवार पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्यामलाल सांसी ने नेनाराम, राजूराम, उदाराम, हंसराज, काली, लिछमा, बीजी और आशी के खिलाफ पांचू थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना का विवरण:
- तारीख: 14 मार्च
- समय: रात 8 बजे के आसपास
- स्थान: भादला गांव
प्रार्थी श्यामलाल सांसी ने बताया कि आरोपी हथियारों और लाठियों से लैस होकर जबरन घर में घुसे और उसके, उसके पिता और बच्चों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मामले की जांच पांचू थाना पुलिस कर रही है।
गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।