मार्केट में बिक रही नकली मेंहदी आपके स्किन को कर सकती है खराब, ड्रग डिपार्टमेंट की कार्रवाई से हुआ खुलासा
राजस्थान की एक फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से मेंहदी बनाई और बेची जा रही थी. ड्रग डिपार्टमेंट ने यहां कार्रवाई करते हुए इस फैक्ट्री को सीज कर दिया.
मार्केट में बिक रही नकली मेंहदी आपके स्किन को कर सकती है खराब, ड्रग डिपार्टमेंट की कार्रवाई से हुआ खुलासा
हमारे देश में शादी-विवाह का शुभ अवसर हो या कोई त्यौहार महिलाएं सभी अवसर पर मेंहदी का उपयोग करती हैं. मेंहदी महिलाओं के श्रृंगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. महिलाओं की सुंदरता में चार-चार लगाने वाली मेहंदी जो बाजार में बिक रही है, वह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है. इसको बेचने से पहले सरकार ने एक मानक तैयार किया है, जिसपर खरा उतरने के बाद ही मेंहदी बाजार में बेंची जा सकती है. लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद भी नियमों को ताख पर रखकर इसे अवैध रूप से बेचते हैं. ऐसा ही एक बड़ा मामला राजस्थान से निकलकर सामने आया है.
ड्रग अधिकारियों की टीम ने मारा छापा
बाजार में इसका फायदा उठाकर मोटा पैसा कमाने के फिराक में बिना मानक की मेहंदी बाजार में खपाई जा रही है. ऐसे में शादी ब्याह वालों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि बिना मानक की मेहंदी बाजार में बिकने की शिकायत पर, कोटा में औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेहंदी फैक्ट्री पर छापा मारा है.
जहां बगैर लाइसेंस के धड़ल्ले से मेहंदी फैक्ट्री चल रही थी. छापे के दौरान डेढ़ लाख रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया. ड्रग आयुक्त इकबाल खान और ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई कोटा शहर के किशोरपुरा इलाके में की गई.
फैक्ट्री में बन रही थी इन दो ब्रांड की मेंहदी
मेंहदी की फैक्ट्री में सजनी दुल्हन मेहंदी कोन, सजनी गोल्ड मेहंदी कोन का निर्माण होता था. दोनों ब्रांड की मेहंदी बिना लाइसेंस के ही फैक्ट्री में बन रही थी. ऐसे में टीम ने मेहंदी पाउडर, बनाने के लिए प्रयुक्त मशीनरी, खाली डिब्बे, खाली कार्टन, मेहंदी कोन के भरे हुए कार्टन बरामद किए हैं. सबसे आश्चर्य की बात यह कि इसी जगह पर पहले भी ड्रग डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की थी. उस दौरान भी मोहम्मद यूसुफ बिना लाइसेंस के मेहंदी बनाता मिला था और अब दूसरी बार उसके यहां छापा मारा गया.
Fake henna being sold in the market can harm your skin, the action of the drug department revealed.
In our country, whether it is an auspicious occasion of marriage or any festival, women use henna on all occasions. Henna plays an important role in women's makeup. The mehendi being sold in the market which enhances the beauty of women can also harm your skin. Before selling it, the government has prepared a standard, only after fulfilling it, henna can be sold in the market. But despite this, some people ignore the rules and sell it illegally. One such big case has come to light from Rajasthan.
Team of drug officers raided
In order to take advantage of this and earn big money in the market, non-standard mehendi is being sold in the market. In such a situation, people getting married need to be careful. Because on the complaint of non-standard mehendi being sold in the market, the team of Drug Control Commissionerate in Kota took major action and raided the mehendi factory.
Where a mehendi factory was running rampant without a license. Goods worth Rs 1.5 lakh were seized during the raid. Under the direction of Drug Commissioner Iqbal Khan and Drug Controller Rajaram Sharma, this action was taken in Kishorepura area of Kota city.
Henna of these two brands was being made in the factory
Sajni Dulhan Mehndi Cones and Sajni Gold Mehndi Cones were manufactured in the mehendi factory. Mehndi of both the brands was being made in the factory without license. In such a situation, the team has recovered mehendi powder, machinery used for making it, empty cans, empty cartons, filled cartons of mehendi cones. The most surprising thing is that the drug department had taken action at the same place earlier also. During that time also Mohammad Yusuf was found making mehendi without a license and now his place was raided for the second time.