बरसात में खतरे की घंटी: कोलायत के सरकारी स्कूल की हालत बदतर, हादसे का डर
राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में सरकारी स्कूल की दुर्दशा, स्कूल भवन जर्जर, बच्चे खतरे में। टाइगर फोर्स अध्यक्ष मदन सिंह ने चेताया- हादसा हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।

बरसात में खतरे की घंटी: कोलायत के सरकारी स्कूल की हालत बदतर, हादसे का डर
बीकानेर ज़िले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवड़ा के अंतर्गत पंचपीठ की ढाणी स्थित सरकारी विद्यालय की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। बारिश के इस मौसम में स्कूल का जर्जर भवन बच्चों के लिए खतरे की घंटी बन गया है।
छत और दीवारें कभी भी गिर सकती हैं, जिससे एक बड़ा हादसा होने की आशंका है। गांव के निवासी और ओम बना टाइगर फोर्स अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ सहित स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को स्थिति से अवगत करवाया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गांववालों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी बच्चे की जान जाती है या कोई हादसा होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। स्कूल भवन की मरम्मत या नए भवन की आवश्यकता अब जीवनरक्षक मांग बन चुकी है।
बच्चे खुले में बैठने को मजबूर हैं, कक्षाओं की छतें टपक रही हैं और दीवारें गिरने की कगार पर हैं। इस स्थिति में शिक्षा का माहौल पूरी तरह से खतरे में है।
प्रशासन से मांग है कि तुरंत संज्ञान लिया जाए और भवन की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।