बीकानेर स्टेशन रोड पर चला निगम का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई

बीकानेर स्टेशन रोड पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। दुकानों के आगे बने अवैध निर्माण जेसीबी से तोड़े गए। कोर्ट और कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन तेज।

 0
बीकानेर स्टेशन रोड पर चला निगम का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई
.
MYCITYDILSE

बीकानेर स्टेशन रोड पर चला निगम का पीला पंजा, अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। आज की यह कार्रवाई स्टेशन के सामने से गोगागेट जाने वाली मुख्य सड़क पर की गई, जहां दुकानों के आगे बने अवैध निर्माण और चौकियों को जेसीबी से तोड़ा गया

इस दौरान नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी रही। निगम की टीम ने स्पष्ट किया कि सड़क पर फैलते अतिक्रमण से ट्रैफिक जाम और आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी

गौरतलब है कि हाल ही में न्यायालय ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

कल ही जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि अतिक्रमण के मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भी बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज रहेगा

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)